IIT खड़गपुर टॉप 100 गोल्डन एज यूनिवर्सिटी में शामिल

Edited By Sonia Goswami,Updated: 14 Jul, 2018 08:50 AM

iit kharagpur features in top 100 of the golden age university rankings

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), खड़गपुर को टाइम्स की 100 शीर्ष उच्च शिक्षा स्वर्णयुग विश्वविद्यालयों की सूची (हायर एजुकेशन गोल्डन एज युनिवर्सिटी रैंकिंग) में शामिल किया गया। साथ ही, आईआईटी खड़गपुर का नाम उभरते हुए 50 विश्वविद्यालयों (एमर्जिंग...

नई दिल्लीः भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), खड़गपुर को टाइम्स की 100 शीर्ष उच्च शिक्षा स्वर्णयुग विश्वविद्यालयों की सूची (हायर एजुकेशन गोल्डन एज युनिवर्सिटी रैंकिंग) में शामिल किया गया। साथ ही, आईआईटी खड़गपुर का नाम उभरते हुए 50 विश्वविद्यालयों (एमर्जिंग यूनिवर्सिटीज) की सूची में भी दर्ज किया गया है। गोल्डन एज रैंकिंग में 50 साल से अधिक और 80 साल से कम समयावधि के दौरान स्थापित सबसे अच्छे विश्वविद्यालयों को शामिल किया जाता है। 

इस प्रकार टाइम्स की हायर एजुकेशन गोल्डन एज युनिवर्सिटी रैंकिंग में 1945 और 1967 के दौरान स्थापित विश्वविद्यालयों को ही शामिल किया जाता है। इस सूची में शामिल करने के लिए विश्वविद्यालयों के मुख्य कार्य, मसलन शिक्षण, शोध, प्रमाणपत्र, अंतर्राष्ट्रीय नजरिया और औद्योगिक आय के मानदंडों को देखा जाता है। 

इस सूची में सैन डिएगो स्थित कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय शीर्ष पर है जबकि आईआईटी खड़गपुर 76वें पायदान पर है। आईआईटी-खड़गपुर को दुनिया के 350 से अधिक उभरते हुए विश्वविद्यालयों में 45वें पायदान पर रखा गया है। बता दें कि इस सूची में चीन का पेकिंग यूनिवर्सिटी शीर्ष पर है। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!