छात्रों को ‘विश्वविद्यालय सामाजिक जवाबदेही’ योजना में शामिल करें : बेदी

Edited By pooja,Updated: 19 Dec, 2018 06:00 PM

include students in  university social responsibility  scheme bedi

पुडुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी ने देश भर के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों से अपील की है कि छात्रों को ‘विश्वविद्यालय सामाजिक जवाबदेही’ योजना में शामिल करें

पुडुचेरी: पुडुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी ने देश भर के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों से अपील की है कि छात्रों को ‘विश्वविद्यालय सामाजिक जवाबदेही’ योजना में शामिल करें ताकि पर्यावरण की रक्षा की जा सके और जीवन की गुणवत्ता में सुधार आ सके।   

 

पांडिचेरी विश्वविद्यालय और एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिर्विसटीज की तरफ से संयुक्त रूप से आयोजित दक्षिण जोन के विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के दो दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए उन्होंने यह अपील की।  उपराज्यपाल ने कहा कि करीब एक हजार से अधिक विश्वविद्यालयों में पढ़ रहे तीन करोड़ 60 लाख छात्र देश को समृद्ध बनाने के लिए महत्वपूर्ण स्रोत हो सकते हैं।   

 

उन्होंने कहा, ‘‘विश्वविद्यालय सामाजिक जवाबदेही योजना में हर छात्र को शामिल किया जाना चाहिए जिससे ‘स्वच्छ भारत’ सुनिश्चित करने और हरित पर्यावरण को बढ़ावा देने में सहयोग मिलेगा।’’उपराज्यपाल ने कहा कि विश्वविद्यालयों के पास धन की कमी हो सकती है लेकिन संस्थानों के शैक्षणिक प्रदर्शन में सुधार और विकास के लिए जो उपलब्ध संसाधन हैं उसका वे इस्तेमाल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि वह हमेशा से सीखती रही हैं और शिक्षा के पेशे में उनकी रूचि है। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!