गुरुग्राम के रहने वाले नवनीत आज एक निजी कंपनी में डाटा ऑपरेटर की पोस्ट पर 11, 500 रुपए प्रतिमाह की नौकरी करते हैं। वैसे तो ये राशि बेहद सामान्य लग रही है।
नई दिल्ली: गुरुग्राम के रहने वाले नवनीत आज एक निजी कंपनी में डाटा ऑपरेटर की पोस्ट पर 11, 500 रुपए प्रतिमाह की नौकरी करते हैं। वैसे तो ये राशि बेहद सामान्य लग रही है। लेकिन इसे हासिल करने वाले नवनीत का जीवन सामान्य नही रहा है।
सामान्य रूप से देखने में अक्षम नवनीत के मुताबिक उनके जीवन में आए बदलाव के लिए वह प्रधानमंत्री कौशल योजना और उससे जुड़े अधिकारियों को श्रेय देते हैं। क्योंकि योजना के जरिये ही न केवल उन्होंने मुफ्त तकनीकी प्रशिक्षण हासिल किया, बल्कि एक सफल डाटा एंट्री ऑपरेटर के रूप में जीविका अर्जित कर रहे हैं। बकौल नवनीत जब पहली बार कौशल केंद्र के बारे में सुना तो शुरुआत में उन्हें लगा कि इसके लिए फीस देनी होगी, लेकिन जानकारी करने प0र मालूम हुआ कि यहां उनकी गरीबी आड़े नहीं आएगी और मुफ्त तकनीकी प्रशिक्षण हासिल कर सकेंगे। क्योंकि दिव्यांगों के लिए विशेष पाठ्यक्रम की भी व्यवस्था इस योजना में की गई है।
JEE Main: परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, आधिकारिक वेबसाइट से करें डाउनलोड
NEXT STORY