इंडियन आर्मी ने पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग और कलिम्पोंग जिलो के युवाओं के लिए Indian Army Recruitment Rally 2020 शुरू कर दी है। रैली में भाग लेने वाले युवा इंडियन आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
एजुकेशन डेस्क: इंडियन आर्मी ने पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग और कलिम्पोंग जिलो के युवाओं के लिए Indian Army Recruitment Rally 2020 शुरू कर दी है। रैली में भाग लेने वाले युवा इंडियन आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 7 जनवरी 2020 है। हालांकि सेना भर्ती की जगह और तिथि की सूचना अभी तय नहीं हुई है। कोविड-19 की स्थिति को ध्यान में रखते हुए इनकी घोषणा बाद में की जाएगी।
शैक्षणिक योग्यता
इस रैली के जरिए सिपाही जनरल ड्यूटी की भर्ती की जाएगी। आवेदन करने वाले उम्मीदवार को कम से कम 45 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं पास होना अनिवार्य है।
आयु सीमा- सेना में भर्ती होने वाले उम्मीदवार का जन्म 1 अक्टूबर 1999 से 1 अप्रैल 2003 के बीच हुआ होना चाहिए।
शरीर संबंधी योग्यता
लंबाई - 157 सेमी.
वजन - 48 किलो
सीना - 77 सेमी (फुलाकर 82 सेमी)
सबसे पहले शारिरिक दक्षता परीक्षा होगी जिसमें दौड़, लंबी कूद, बीम और जिग जैग बैलेंस होगा। बाद में उम्मीदवार का शारीरिक मापतौल होगा। इसके बाद उम्मीदवारों का मेडिकल टेस्ट होगा। इसमें सफल होने वाले उम्मीदवारों को फाइलन लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।
अगले साल 4 जनवरी को खुल सकते हैं स्कूल! ICSE Board ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को...
NEXT STORY