भारतीय मूल के किशोर ने शीर्ष शिक्षण संस्थान में छात्रवृत्ति मिलने का बचाव किया

Edited By pooja,Updated: 24 Jan, 2019 10:27 AM

indian origin teen rescues scholarship in top teaching institute

ब्रिटेन की विपक्षी लेबर पार्टी के नेता जेरेमी कोबन के खासे समर्थक माने जाने वाले हसन पटेल ने देश के एक मशहूर कालेज में छात्रवृत्ति मिलने का बचाव किया है।

लंदन: ब्रिटेन की विपक्षी लेबर पार्टी के नेता जेरेमी कोबन के खासे समर्थक माने जाने वाले हसन पटेल ने देश के एक मशहूर कालेज में छात्रवृत्ति मिलने का बचाव किया है।  भारतीय मूल के किशोर हसन पटेल ने पिछले साल 15 साल की उम्र में लेबर पार्टी के सालाना सम्मेलन को संबोधित किया था। पटेल ऐसा करने वाला सबसे कम उम्र का किशोर है।      

पटेल को प्रतिष्ठित एटान कालेज, लंदन में 76 हजार पाउंड की छात्रवृत्ति मिली है। हालांकि इससे पहले पटेल को सख्त प्रवेश प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ा। इस छात्रवृत्ति को लेकर पटेल की सोशल मीडिया पर तीखी आलोचना की गयी। लेकिन पटेल ने इसका जवाब दिया और कहा कि उसने इसके लिए कड़ी मेहनत की है।      


आलोचना का जवाब देते हुए पटेल ने ट्विटर लिखा, ‘‘मुझ पर हमला बोलने के बदले आप लोग क्यों नहीं शिक्षा प्रणाली में असमानता की चर्चा कर रहे हैं।’’ सोलह वर्षीय पटेल ट्विटर के जरिए व्यवस्था के खिलाफ पोस्ट करते रहे हैं और इससे उनके हजारों समर्थक बन गए हैं। पटेल ने कहा कि छात्रवृत्ति का अर्थ यह नहीं है कि उनकी राजनीति बदल जाएगी। वह आगे भी सामाजिक न्याय के लिए संघर्ष करते रहेंगे।     

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!