12वीं की परीक्षा की तैयारी में जुटे स्टूडैंट्स के लिए ‘पंजाब केसरी’ की पहल

Edited By pooja,Updated: 12 Jan, 2019 10:30 AM

initiatives for punjab kesari initiative for students preparing for 12th exam

करीब 1 माह बाद सी.बी.एस.ई. 12वीं के एग्जाम शुरू हो रहे हैं। इन दिनों प्रत्येक विद्यार्थी का ध्यान परीक्षा की तैयारी पर है ताकि 12वीं में बेहतरीन प्रतिशत हासिल करके भविष्य

लुधियाना (विक्की): करीब 1 माह बाद सी.बी.एस.ई. 12वीं के एग्जाम शुरू हो रहे हैं। इन दिनों प्रत्येक विद्यार्थी का ध्यान परीक्षा की तैयारी पर है ताकि 12वीं में बेहतरीन प्रतिशत हासिल करके भविष्य के सपनों को पूरा कर सकें। परीक्षाओं की तैयारी के बीच ‘पंजाब केसरी’ भी 12वीं कक्षा के स्टूडैंट्स को कुछ ऐसे टिप्स देगा जो उनके अंकों में बढ़ौतरी करने में सहायक होंगे।

पंजाब केसरी ने पिछले वर्ष के 12वीं के कॉमर्स टॉपर्स से बातचीत करके परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को उनकी तरह सफलता की सीढ़ी चढ़ाने के लिए पहल की है। ये टिप्स भी उन टॉपर्स द्वारा बताए गए हैं जिन्होंने पिछले सैशन की परीक्षा में अपनी स्ट्रीम में टॉप करके देश के नामी कालेजों में एडमिशन लिया है।

पिछले वर्ष कॉमर्स में चमका इनका नाम


पहले दिन हम बात करते हैं कॉमर्स के टॉपर्स की। वर्ष 2018 में घोषित 12वीं के परीक्षा परिणाम में कॉमर्स स्ट्रीम से शहर के 4 टॉपर्स निकले, जिनमें के.वी.एम. के तत्सुम खरबंदा ने 98.4 प्रतिशत अंकों के साथ पहला, ग्रीनलैंड के जतिन सिंगला व अनुराग गुप्ता ने 97.8 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरा व बी.वी.एम. के कनिष्क कपूर ने 97.6 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरा स्थान पाया था। अब कॉमर्स में शहर की पहली 3 स्थानों पोजीशनों पर कब्जा जमाने वाले स्टूडैंट्स में से 3 तो दिल्ली के नामी कालेजों में स्टडी कर रहे हैं, जबकि एक अन्य लुधियाना में ही सी.ए. की तैयारी कर रहा है। 

 

PunjabKesari

तत्सुम खरबंदा -98.4%

स्कूल - के.वी.एम.
पोजीशन - शहर में फर्स्ट
अब  दिल्ली के श्रीराम कालेज में बी.कॉम. ऑनर्स।

टिप्स - हर पेपर में प्रैजैंटेशन में ध्यान रखें। पेपर दौरान लिखे जा रहे प्वाइंट वैलेड हों। अधिक लम्बा लिखने की बजाय कम शब्दों में पूरी बात लिखने की कोशिश करें। थ्यूरी के साथ विशेषकर इकोनोमिक्स में डायग्राम अच्छे से करें।

PunjabKesari

 

जतिन सिंगला -97.8%


स्कूल - ग्रीनलैंड
पोजीशन - शहर में सैकेंड
अब दिल्ली के हंसराज कालेज में बी.कॉम. ऑनर्स।

टिप्स - पेपरों के दिनों में ट्यूशन छोड़कर सैल्फ स्टडी पर फोकस करें। कॉन्सैप्ट बार-बार रिवाइज करें तो ही याद होगा। मैथ को रट्टे मारकर याद करने की कोशिश न करें, बल्कि सवालों को बार-बार हल करें। सी.बी.एस.ई. के सैंपल पेपर हल करने से परीक्षा में काफी मदद मिलेगी।

PunjabKesari

 

 

अनुराग गुप्ता-97.8%
स्कूल - ग्रीनलैंड
पोजीशन - शहर में सैकेंड 
अब आत्म वल्लभ जैन कालेज में स्टडी के साथ सी.ए. की तैयारी।
टिप्स - किसी भी क्षेत्र में सफलता के लिए उसमें ध्यान लगाना चाहिए। अपने दिमाग व दिल में से अन वांटेंड विचार बाहर निकालने के बाद ही स्टडी पर फोकस करें। परीक्षा में सफलता के लिए टाइम मैनेजमैंट बेहद जरूरी है। हर स्टूडैंट को यह सुनिश्चित करना होगा कि वह पेपरों में अच्छे अंक लाएगा।

 

PunjabKesari

कनिष्क कपूर-97.6%
टिप्स - पेपरों के दिनों में ट्यूशन छोड़कर सैल्फ स्टडी पर फोकस करें। कॉन्सैप्ट बार-बार रिवाइज करें तो ही याद होगा। मैथ को रट्टे मारकर याद करने की कोशिश न करें, बल्कि सवालों को बार-बार हल करें। सी.बी.एस.ई. के सैंपल पेपर हल करने से परीक्षा में काफी मदद मिलेगी।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!