आयुष नेट 2018 परीक्षा तिथि जारी, इस दिन कर सकते हैं आवेदन

Edited By Sonia Goswami,Updated: 19 Sep, 2018 11:35 AM

issue of ayush net 2018 examination date this day can apply

केन्द्रीय अनुसंधान आयुर्वेदिक विज्ञान (सीसीआरएएस) ने आयुष नेट 2018 को अधिसूचित किया है। सीसीआरएएस यूनिवर्सिटी ऑफ रिसर्च इन योग एंड नेचुरोपैथी (सीसीआरईएन) की ओर से नवंबर में यूनानी मैडीसिन (सीसीआरयूएम) में केंद्रीय अनुसंधान परिषद, केंद्रीय सिद्ध में...

एजुकेशन डेस्कः केन्द्रीय अनुसंधान आयुर्वेदिक विज्ञान (सीसीआरएएस) ने आयुष नेट 2018 को अधिसूचित किया है। सीसीआरएएस यूनिवर्सिटी ऑफ रिसर्च इन योग एंड नेचुरोपैथी (सीसीआरईएन) की ओर से नवंबर में यूनानी मैडीसिन (सीसीआरयूएम) में केंद्रीय अनुसंधान परिषद, केंद्रीय सिद्ध में अनुसंधान परिषद (सीसीआरएएस)और केंद्रीय चिकित्सा परिषद में होम्योपैथी (सीसीआरएच) के लिए परीक्षा आयोजित करेगी।

PunjabKesari

आयुष राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (एनईटी) 13 नवंबर, 2018 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 20 सितंबर, 2018 को शुरू होगा। इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ayush.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आयुष नेट पीएचडी फैलोशिप (एसआरएफ) देने के लिए आयोजित किया जाएगा।

जरूरी योग्यता-उम्मीदवार के पास किसी भी आयुष धाराओं में एमडी और एमएस के साथ 5 साल का अनुभव होना जरूरी है।

PunjabKesari

परीक्षा पैटर्न-परीक्षा में दो भाग शामिल होंगे 

भाग 1 (योग्यता अनुभाग)।
भाग 2 (विषय विशिष्ट अनुभाग: आयुर्वेद, योग और प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी)।

 

महत्वपूर्ण जानकारी
परीक्षा में कुल 120 अंक होंगे। यह परीक्षा दिल्ली एनसीआर, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई और गुवाहाटी में आयोजित की जाएगी। 1 जनवरी, 2019 के आधार पर आयु सीमा 32 वर्ष निर्धारित की गई है।

1000 रुपए के साथ आवेदन शुल्क ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 250 रुपए और एससी, एसटी, पीएच उम्मीदवारों के लिए भी 250 रुपए निर्धारित किया गया है।


महत्वपूर्ण तिथियां
परीक्षा दिनांक                                    13 नवंबर, 2018
पंजीकरण की तारीख                            20 सितंबर, 2018
पंजीकरण की अंतिम तिथि                     3 अक्टूबर, 2018
परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि      4 अक्टूबर, 2018
प्रवेश पत्र दिनांक                                23 अक्टूबर, 2018

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!