नया साल में शुरु होने में सिर्फ दो दिन ही बाकी रह गए है। ऐसे में ज्यादातर स्टूडेंट्स अपने बोर्ड एग्जाम की तैयारियों में लगे हुए...
नई दिल्ली: नया साल में शुरु होने में सिर्फ दो दिन ही बाकी रह गए है। ऐसे में ज्यादातर स्टूडेंट्स अपने बोर्ड एग्जाम की तैयारियों में लगे हुए है। वहीं नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से 8 से 12 जनवरी तक ज्वाइंट एंट्रेस एग्जामिनेशन (JEE Main Exam 2019) की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा के एडमिट कार्ड 17 दिसंबर को ही जारी कर दिए गए है।ऐसे में स्टूडेंट्स को बोर्ड एग्जाम के साथ - साथ एट्रेंस एग्जाम की तैयारी भी करनी है । ऐसे में अगर आप परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो आइए जानते है कि कैसे आप कम समय में परीक्षा की तैयारी कर अच्छे नंबर पा सकते है
टाइम-टेबल
एग्जाम में अब कम समय बचा है। ऐसे में अगर आप एग्जाम में सफल होना चाहते है तो हर दिन 4-5 घंटे पढ़ाई करना शुरु कर दें। इसी के साथ एक परफेक्ट टाइम-टेबल बनाना न भूलें।कोशिश करें आपकी पढ़ाई टाइम-टेबल के अनुसार ही हो।
परीक्षा का सेलेबस
बेहतर तैयारी चाहते हैं तो सेलेबस की पूरी जानकारी रखें। सेलेबस को जानने और परीक्षा पैटर्न को समझने के बाद ही आप अच्छे से तैयारी कर सकते हैं। चूंकि ये परीक्षा कंप्यूटर पर होने जा रही है, इसलिए छात्रों को इसका प्रैक्टिस करनी चाहिए। अपनी स्पीड पर ध्यान देना चाहिए।

मॉक टेस्ट से करें तैयारी
अपनी स्पीड और तैयारी कैसी चल रही है जानने के लिए नियमित मॉक टेस्ट सॉल्व करें। वहीं हल करने के बाद देखें कि आपसे कहां- कहां गलतियां हुई है और किस टॉपिक पर सुधार की ज्यादा आवश्यकता है। वहीं जब भी आप मॉक टेस्ट पेपर दें तो टाइम लिमिट का जरूर ध्यान रखें।
एनसीईआरटी की किताबें पढ़े
NCERT की केमेस्ट्री की किताब जरूर पढ़ें। साथ ही जेईई के सेलेबस से संबंधित NCERT की किताबें जरूर पढ़ें।

नोट्स बनाएं
जो भी आप पढ़ रहे हैं उनके नोट्स बनाने न भूलें।ये सभी नोट्स परीक्षा के लास्ट दिनों में काफी काम आएंगे।
अपनी कमजोरी परखें
किसी भी पेपर की तैयारी करते समय इस बात का ख्याल जरूर रखें कि आप किस विषय में सबसे अच्छे और खराब हैं। जिसके अनुसार आप पढ़ाई करें।
महाराष्ट्र सिविल सेवा आयोग परीक्षा में बायोमेट्रिक अटेंडेंस सिस्टम लागू
NEXT STORY