JEE Main 2021: NTA ने मार्च सत्र के लिए JEE Main Application Correction सुविधा की जारी

Edited By vasudha,Updated: 15 Mar, 2021 03:31 PM

jee main 2021

Joint Entrance Examination Mains 2021 फरिरी सत्र का पररणाम 8 मार्च 2021 को ऑनलाइन माध्यम से घोषित किया जा चुका है। परीक्षा में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी National Testing agency (NTA) की बैबसाइट के माध्यम से अपना पररणाम देख सकेंगे। JEE Main 2021...

Joint Entrance Examination Mains 2021 फरवरी सत्र का परिणाम 8 मार्च 2021 को ऑनलाइन माध्यम से घोषित किया जा चुका है। परीक्षा में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी National Testing agency (NTA) की वैबसाइट के माध्यम से अपना परिणाम देख सकेंगे। JEE Main 2021 फरवरी सत्र की परीक्षा के परिणाम परीक्षा में भाग लेने के लिए हर एक अभ्यर्थी के लिए व्यक्तिगत रूप से जारी किया गया है, अभ्यर्थी Application No., DOB तर्था Security Pin के माध्यम से अपने परिणाम की जांच कर सकते हैं। जेईई मेन 2020 के सत्रों की तुलना में JEE Main 2021 फरवरी के आंकड़ें काफी औसत है।आधिकारिक आांकड़ों के अनुसार, कुल 6,52,627 अभ्यार्थियों ने JEE Main 2021 के पहले सत्र की परीक्षा के लिए खुद को पांजीकृत किया था, जिनमें से 1,97,771 महहिा, 4,54,852 पुरुष उम्मीदवार और 4 अभ्यर्थी Transgender श्रेणी के थे।

JEE Main 2021

6,52,627 छात्रों में से कुछ 6,20,978 अभ्यर्थी JEE Main 2021 के फरवरी  सत्र की परीक्षा में उपस्थित हुए थे। परीक्षा में उपस्थित सभी अभ्यार्थियों में से Saket Jha, Pravar Kataria, Ranjim Prabal Das, Guramrit Singh, Siddhant Mukherjee तथा Ananth Krishna Kidambi सहित कुल  6 छात्र JEE Main 2021 की परीक्षा में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त करने में सफल रहे।

 

इन सभी अभ्यार्थियों के सार्थ केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरयाल निशंक ने JEE Main 2021 फरवरी सत्र के परीक्षा में उत्तीण सभी अभ्यार्थियों को बधाई दी है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने अपने आधिकारिक Twitter handle के माध्यम में अभ्यार्थियों को JEE Main Result के बारे में सूचित करते हुए लिखा की, प्रिय छात्रों, # JEE (Main) फरवरी सत्र 2021 के परिणाम घोवित हो चुके हैं। छात्रों को बधाई। पिछले साल तक परीक्षा के लिए 3 भाषाओं में होती र्थी, लेकिन इस बार परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित की गई र्थी और परिणाम 10 दिनों में घोषित किए गए हैं।

 

जेईई मेन 2021 के फरवरी सत्र के परिणाम की घोषणा के साथ  National Testing Agency ने मार्च सत्र के सांबांध में कुछ महत्िपूणच जानकारी जारी की है। NTA ने मार्च सत्र के लिए JEE Main Registration की तारीखों को 10 मार्च 2021 तक बढा हदया है जो पहिे 6 मार्च 2021 र्था। इसके साथ ही NTA ने मार्च सत्र के लिए JEE Main Application Correction सुविधा जारी कर दी है। अभ्यर्थी अब JEE Main 2021 मार्च सत्र के लिए आवेदन भरने के सार्थ 10 मार्च 2021 तक आवेदन पत्र में सुधार भी कर सकते हैं। अभ्यार्थियों को ध्यान देना चाहिए कि सुधार सुविधा केवल चयनित  क्षेत्रों के लिए ही लागू  रहेगी और नाम, Email, Phone Number आदि जैसे सामान्य विवरण अपरिवर्तनीय रहेंगे।

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!