भारतीय डाक विभाग ने हरियाणा सर्किल के अंतर्गत विभिन्न पदों के लिए आवेदन मंगाए हैं।
जींदः भारतीय डाक विभाग ने हरियाणा सर्किल के अंतर्गत विभिन्न पदों के लिए आवेदन मंगाए हैं। इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 2 जनवरी है। ये भर्तियां ग्रामीण डाक सेवक के 682 पदों के लिए होनी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जल्द से जल्द ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
पदों का विवरण-
अंबाला- 112 पद
भिवानी- 48 पद
फरीदाबाद- 27 पद
गुरुग्राम- 153 पद
हिसार- 111 पद
कर्नाक- 81 पद
कुरुक्षेत्र- 53 पद
रोहतक- 62 पद
सोनीपत-32 पद
योग्यता-
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास होना जरूरी है। इसके अलावा उन्हें कंप्यूटर की जानकारी होना भी जरूरी है। अधिक जानकारी के लिए नीचे आधिकारिक नोटिफिकेशन देख लें-
आयु सीमा-
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 40 साल होनी चाहिए। सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में एससी-एसटी उम्मीदवारों को 5 साल और ओबीसी उम्मीदवारों को 3 साल की छूट दी जाएगी।
आवेदन शुल्क-
सामान्य और ओबीसी वर्ग- 100 रुपए
एससी/एसटी, दिव्यांग और महिलाएं- कोई शुल्क नहीं
ऐसे करें अप्लाई-
जो कैंडिडेट्स इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे indiapost.gov.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। जो कैंडिडेट्स पहले से रिजस्टर्ड हैं उन्हें रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत नहीं। वे अपने पुराने रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से फॉर्म भर सकते हैं।
डीबीटीबी के गोदामों में धूल फांक रहीं किताबें,शिक्षा निदेशालय ने मांगा जवाब
NEXT STORY