आंध्र प्रदेश पब्लिक सर्विस कमिशन (APPSC) ने पंचायत सेक्रेटरी के 1,051 पदों पर भर्ती के लिए नोटफिकेशन जारी किया है। यह भर्ती ग्रुप-III के तहत होगी।
नई दिल्लीः आंध्र प्रदेश पब्लिक सर्विस कमिशन (APPSC) ने पंचायत सेक्रेटरी के 1,051 पदों पर भर्ती के लिए नोटफिकेशन जारी किया है। यह भर्ती ग्रुप-III के तहत होगी। इसके लिए सिलेक्ट होने वाले उम्मीदवार को 16,400 से 49,870 तक सैलरी दी जाएगी। कैंडिडेट्स 27 दिसंबर से 19 जनवरी 2019 तक APPSC की ऑफिशियल वेबसाइट psc.ap.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। नोटिफिकेशन के अनुसार पंचायत सेक्रेटरी के लिए कंम्प्यूट बेस्ट एग्जाम 2 अगस्त 2019 को आयोजित किया जाएगा।

क्वालिफिकेशन
पंचायत सेक्रेटरी के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री होना चाहिए।
कैरी फॉरवर्ड वैकेंसी
डिस्ट्रिक्ट
कुल वैकेंसी
श्रीकाकुलम-07
विजयनगरम-01
विशाखापत्तनम-02
पूर्वी गोदावरी-12
पश्चिम गोदावरी-04
कृष्णा-03
गुंटूर-02
प्रकाशम-05
नेल्लोर-01
चित्तूर-07
अनंतपुरमु-03
कुरनूल-02
कडपा-02
कुल -51
‘आज की शिक्षा व्यवस्था छात्र को बाजारी सामग्री के तौर पर देखती है’
NEXT STORY