छात्रों को मिलेगा दूसरा मौका, JEE Main II 2019 के लिए ऐसे करें अप्लाई

Edited By Sonia Goswami,Updated: 04 Feb, 2019 01:55 PM

job alert

जेईई मेन परीक्षा का आयोजन साल में दो बार किया जाएगा। पहली परीक्षा का आयोजन  6 से 20 जनवरी, 2019 तक किया गया था। वहीं परीक्षा के नतीजे भी जारी कर दिए थे।

जेईई मेन परीक्षा का आयोजन साल में दो बार किया जाएगा। पहली परीक्षा का आयोजन  6 से 20 जनवरी, 2019 तक किया गया था। वहीं परीक्षा के नतीजे भी जारी कर दिए थे। ऐेसे में जो छात्र इस बार परीक्षा में अच्छा नहीं कर पाए हैं उन्हें दोबारा मौका अप्रैल में दिया जाएगा।

बता दें, अप्रैल में होने वाली जेईई मेन परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 8 फरवरी से शुरू हो जाएंगे। जिसके बाद उम्मीदवार 7 मार्च  2019 तक आवेदन कर सकते हैं। वहीं एप्लीकेशन फॉर्म में फोटो अपलोड करना और फीस भरने की आखिरी तारीख 8 मार्च 2019 है। इस परीक्षा का रिजल्ट 30 अप्रैल, 2019 को जारी कर दिया जाएगा। वहीं उम्मीदवार 18 मार्च को एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

योग्यता
जेईई मेन के लिए केवल वहीं उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ साइंस स्ट्रीम ( फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स) के साथ 12वीं कक्षा पास की हो।

कैसे करें JEE Main II 2019 के लिए रजिस्ट्रेशन

स्टेप 1 - आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nic.in पर जाएं।

स्टेप 2- "online application process link" लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3- मांगी गई जानकारी भरें।

स्टेप 4- अब सबमिट करें।

स्टेप 5- भविष्य के लिए प्रिंटआउट सेना न भूलें।

आपको बता दें, जेईई मेन की पहली परीक्षा के लिए रैंक जारी नहीं की गई है। आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार एनटीए 30 अप्रैल, 2019 तक जेईई मेन 2019 रैंक के साथ अंतिम मेरिट सूची जारी करेगा। उम्मीदवार जेईई एडवांस 2019 के लिए योग्य हैं या नहीं इसकी जानकारी भी अप्रैल 2019 में ही जारी की जाएगी।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!