KVS Admission List Class 1: कक्षा 1 की पहली मेरिट लिस्ट जारी, ऐसे देखें बच्चे का नाम

Edited By Sonia Goswami,Updated: 27 Mar, 2019 08:47 AM

kendriya vidyalaya admission list for class 1

केन्द्रीय विद्यालय संगठन ने पहली कक्षा में दाखिले के लिए पहली मेरिट सूची जारी कर दी है। इस मेरिट लिस्ट को आप संबंधित केन्द्रीय विद्यालय की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं या जिस स्कूल में आपने आवेदन किया है वहीं जाकर इस लिस्ट को देख सकते हैं।

एजुकेशन डेस्क: केन्द्रीय विद्यालय संगठन ने पहली कक्षा में दाखिले के लिए पहली मेरिट सूची जारी कर दी है। इस मेरिट लिस्ट को आप संबंधित केन्द्रीय विद्यालय की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं या जिस स्कूल में आपने आवेदन किया है वहीं जाकर इस लिस्ट को देख सकते हैं। यह लिस्ट सभी केन्द्रीय विद्यालयों की वेबसाइट्स पर जारी की गई है। 


आपको बता दें कि KVS Admission 2019-20 के लिए रजिस्ट्रेशन की शुरुआत 1 मार्च 2019 से हुई थी जो 19 मार्च 2019 तक चली थी। रजिस्ट्रेशन के बाद आज पहली सूची जारी की गई है इसके बाद अगर सीट्स खाली रहती हैं तो दूसरी सूची 9 अप्रैल को जारी होगी। इसके बाद भी अगर सीट्स खाली रहती हैं तो अंतिम सूची 23 अप्रैल 2019 को जारी की जाएगी। 

ध्यान रहे कि क्लास वन में दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया kvsonlineadmission.in पर शुरू हुई थी लेकिन रिजल्ट के लिए आपको उस केन्द्रीय विद्यालय की वेबसाइट पर जाना होगा जहां ऐडमिशन के लिए आपने आवेदन किया है। 

वहीं 11वीं कक्षा को छोड़कर सेकंड क्लास और इससे ऊपर की कक्षाओं में दाखिले की प्रक्रिया 2 अप्रैल 2019 से शुरू होगी। यह प्रक्रिया 2 अप्रैल सुबह 8 बजे से 9 अप्रैल शाम 4 बजे तक चलेगी। इसके बाद लिंक डीएक्टिवेट कर दिया जाएगा। इसकी पहली मेरिट लिस्ट 12 अप्रैल 2019 को जारी होगी और दाखिले की प्रक्रिया 12 अप्रैल से 20 अप्रैल तक चलेगी। वहीं 11वीं कक्षा में दाखिले की प्रक्रिया सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट घोषित होने के दस दिनों के भीतर शुरू हो जाएगी। 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!