UPSC परीक्षा में केरल के उम्मीदवारों का प्रदर्शन रहा अच्छा

Edited By pooja,Updated: 28 Apr, 2018 05:41 PM

kerala candidates appear for upsc examination

संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा ( यूपीएससी ), 2017 में केरल के 30 से ज्यादा उम्मीदवारों ने अच्छा प्रदर्शन किया, जिनमें से कई महिलाएं हैं। एर्णाकुलम जिले की एक इंजीनियर को इस परीक्षा में 16 वां रैंक हासिल हुआ है।

 तिरुवनंतपुरम:  संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा ( यूपीएससी ), 2017 में केरल के 30 से ज्यादा उम्मीदवारों ने अच्छा प्रदर्शन किया, जिनमें से कई महिलाएं हैं। एर्णाकुलम जिले की एक इंजीनियर को इस परीक्षा में 16 वां रैंक हासिल हुआ है। कल जारी हुए परीक्षा परिणाम में कुल 900 उम्मीदवारों का चयन हुआ , जिनमें से 33 मलयाली हैं। एर्णाकुलम जिले की शिखा सुंदरन को देशभर में 16 वां रैंक हासिल हुआ, जबकि वह इस परीक्षा में राज्य की टॉपर बनी हैं।  

शिखा ने बताया कि आईएएस अधिकारी बनना उनके बचपन का सपना था।  उन्होंने इस परीक्षा की तैयारी सिविल इंजीनियरिंग से बीटेक करने के बाद साल 2015 में शुरू कर दी थी। हालांकि पहले प्रयास में वह प्रारंभिक परीक्षा पास नहीं कर पाईं थी।   शिखा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता को दिया है। उनका कहना है कि उनके पिता उनकी प्रेरणा हैं और उन्होंने ही उन्हें बड़े सपने देखना सिखाया है।       


वहीं , 28 वीं रैंक हासिल करने वाली आईआईटी ग्रेजुएट समीरा का कहना है कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उन्हें इतना अच्छा रैंक मिलेगा। इसके अलावा अंजली एस को 26 वां और हरी कल्लीकट ने 58 वां रैंक हासिल किया है।            

केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता रमेश चेन्नीथला के बेटे रमीत चेन्नीथला को 210 वां रैंक मिला।  केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने सरकार द्वारा चलाई जा रही केरल सीविल सेवा एकेडमी की प्रशंसा की है। इस अकेडमी के कई उम्मीदवारों को लोक सेवा आयोग परीक्षा में सफलता हासिल हुई है।      

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!