जिले के सरकारी स्कूलों में दाखिल हुए 14 हजार नए स्टूडैंटस,लुधियाना टीम को एप्रीसेशन लैटर भेजेंगे कृष्ण कुमार

Edited By bharti,Updated: 30 Apr, 2019 11:05 AM

krishnan kumar  new students government schools appraisal letter

सरकारी स्कूलों में एनरोलमैंट बढ़ाने के लिए राज्य भर में बेहतरीन कार्य करने पर लुधियाना के डीईओ सकैंडरी व एलीमैंट्री...

लुधियाना (विक्की): सरकारी स्कूलों में एनरोलमैंट बढ़ाने के लिए राज्य भर में बेहतरीन कार्य करने पर लुधियाना के डीईओ सकैंडरी व एलीमैंट्री के साथ 2 डिप्टी डीईओज़ की सैक्रेटरी एजुकेशन कृष्ण कुमार ने वीडीयो कांफ्रेसिंग दोरान पीठ थपथपाई। सैक्रेटरी ने डीईओ सकैंडरी स्वर्णजीत कोर,एलीमेंट्री बलवीर सिंह,डिप्टी डीईओ आशीष कुमार व कुलदीप सिंह की ओर से लुधियाना जैसे बड़े शहर में एनरोलमैंट का ग्राफ उंचा उठाने के लिए की गई मेहनत के लिए पूरी लुधियाना टीम को एप्रीसेशन लैटर भी भिजवाने की बात कही। शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक अकेले लुधियाना में ही करीब 14हजार नए विधार्थी विभिन्न सरकारी स्कूलों में दाखिल हुए हैं। इसमें अपर प्राईमरी से सकैंडरी तक में करीब 7400 से अधिक जबकि एलीमैंट्री में करीब 6650 विधार्थी शामिल हैं।  जिन जिलों में एनरोलमैंट का टारगेट पूरा नहीं हुआ है उनके डीईओज़ को इस ओर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए जबकि प्रशंसनीय कार्य करने वाले डीईओज़ को शाबाशी भी दी। इस दोरान सैक्रेटरी ने जिला शिक्षा अधिकारियों के अलावा अध्यापकों की पहलकदमी की भी प्रशंसा की। 

प्री प्राईमरी की एनरोलमैंट में 26 प्रतिशत का इजाफा
यही नहीं वीडीयो कांफ्रेसिंग में सैकै्रटरी ने जिक्र किया कि लुधियाना में प्रति वर्ष एनरोलमैंट का ग्राफ नीचे खिसक रहा था लेकिन इस वर्ष पूरी लुधियाना टीम ने बेहतरीन कार्य किया है। खास बात तो यह है कि सरकारी स्कूलों में शुरू हुई प्री प्राईमरी कक्षाओं में ही पिछले वर्ष की अपेक्षा 26 प्रतिशत अधिक एनरोलमैंट दर्ज की गई है। 

अपर प्राईमरी से सकैंडरी तक बढ़े 7405 स्टूडैंटस:स्वर्णजीत कोर
डीईओ सकैंडरी स्वर्णजीत कोर ने बताया कि सरकारी स्कूलों की अपर प्राईमरी,मिडल,हाई व सकैंडरी कक्षाओं में इस बार विद्यार्थियों की एनरोलमैंट पिछले वर्ष के मुकाबले 7405 विधार्थी बढ़ी है। उन्होने बताया कि पिछले वर्ष तक स्टूडैंटस की गिनती 121639 थी जो कि आज तक बढक़र 129044 तक पहुंची है। डीईओ ने बताया कि अभी एनरोलमैंट बढ़ाने का सिलसिला जारी है। 

प्री प्राईमरी से प्राईमरी तक बढ़े 6648 स्टूडैंटस:कुलदीप सिंह
डिप्टी डीइओ एलीमैंट्री कुलदीप सिंह ने बताया कि प्री प्राईमरी से लेकर प्राईमरी स्कूलों की सभी कक्षाओं में अब तक 6648 नए विधार्थी एनरोल हुए हैं। उन्होने बताया कि पिछले वर्ष तक प्री प्राईमरी से प्राईमरी कक्षाओं में 96448 स्टूडैंटस थे लेकिन दिसंबर से शुरू हुए दाखिला अभियान से आज तक यह आंकड़ा 103096 तक पहुंच गया है। प्री प्राईमरी कक्षाओं में पिछले पहले वर्ष में 14084 विधार्थी दाखिल थे लेकिन इस बार इनकी गिणती 3852 स्टूडैंस बढ़ते हुए कुल आंकड़ा 17936 तक पहुंच चुका है। कुलदीप सिंह ने बताया कि जिले के करीब 993 प्राईमरी स्कूलों में से 400 स्कूल ऐसे भी हैं जिन्होने अभी तक दाखिले का टारगेट पूरा नहीं किया है। लेकिन इन स्कूलों के अध्यापकों को नए से नए आईडिया देकर मोटीवेट किया जा रहा है। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!