KVS में बंपर भर्ती,टीचिंग और नान टीचिंग पदों पर करें अप्लाई

Edited By Sonia Goswami,Updated: 22 Aug, 2018 01:21 PM

kvs apply on bumpers recruitment teaching and non teaching positions

केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) ने टीचिंग और नॉन-टीचिंग के खाली पदों पर वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों के अनुरूप योग्यता रखने वाले कैंडिडेट्स 24 अगस्त से 13 सितंबर, 2018 तक  केंद्रीय विद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट...

केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) ने टीचिंग और नॉन-टीचिंग के खाली पदों पर वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों के अनुरूप योग्यता रखने वाले कैंडिडेट्स 24 अगस्त से 13 सितंबर, 2018 तक  केंद्रीय विद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट  www.kvsangathan.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कैंडिडेट्स का सिलेक्शन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

 

शैक्षणिक योग्यता
- पदों के अनुरूप अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है। इसकी पूर्ण एवं विस्तृत जानकारी केवीएस की वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं। 

 

आयु सीमा 
- 30.09.2018 को प्रिंसीपल के लिए न्यूनतम 35 वर्ष एवं अधिकतम 50 वर्ष, वाईस प्रिंसीपल के लिए न्यूनतम 35 वर्ष एवं अधिकतम 45 वर्ष है। पीजीटी के लिए 40 वर्ष, टीजीटी व लाइब्रेरियन के लिए 35 वर्ष और प्राइमरी टीचर के लिए 30 वर्ष अधिकतम आयु सीमा निर्धारित की गई है। 

 

वेतनमान
- प्रिंसीपल को 78,800-2,09,200 रुपए, वाइस प्रिंसीपल को 56,100-1,77,500 रुपए, पीजीटी को 47,600-1,51,100 रुपए, टीजीटी व लाइब्रेरियन को 44,900-1,42,400 रुपए और प्राइमरी टीचर 35,400-1,12,400 रुपए प्रतिमाह वेतन के रूप में भुगतान किया जाएगा। 

 

कैसे करें आवेदन
- केवीएस की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.kvsangathan.nic.in/ के माध्यम से इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में 13 सितंबर, 2018 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

 

चयन प्रक्रिया
- इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। 

 लाइब्रेरियन 50 पद प्राइमरी टीचर 5300 पद प्राइमरी टीचर (म्यूजिक) 201 पद 

पदों का विवरण 
 प्रिंसीपल 76 
 वाइस प्रिंसीपल-220 
 पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी): 592 पद 
 

हिंदी-52
अंग्रेजी-55
फिजिक्स-54
केमिस्ट्री-60
मैथ्स-57
बायोलोजी-50
हिस्ट्री-56
जियोग्राफी-61
इकोनॉमिक्स-56
कॉमर्स-56
इकोनॉमिक्स-45
कंप्यूटर साइंस-45


टीजीटी : 1900 पद 

हिंदी-265
अंग्रेजी-270
संस्कृत-124
साइंस-290
मैथमेटिक्स-195
सोशल स्टडीज-435
पी एंड एचई-97
आर्ट एंड ईडीयू-107
डब्ल्यूईटी-117

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!