SBI PO में आवेदन करने की कल आखिरी तारीख, जल्द करें अप्लाई

Edited By rajesh kumar,Updated: 03 Dec, 2020 04:27 PM

last date to apply for sbi ipo apply soon

सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं की पहली पसंद होती है कि उन्हें बैंक में नौकरी मिले। बैंक में नौकरी करने के लिए आपके पास भी एक सुनहरा मौका है।

एजुकेशन डेस्क: सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं की पहली पसंद होती है कि उन्हें बैंक में नौकरी मिले। बैंक में नौकरी करने के लिए आपके पास भी एक सुनहरा मौका है। दरअसल, देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक में 2000 पीओ पदों के लिए आवेदन मांगे हैं और इसके लिए 13 नवंबर 2020 को अधिसूचना जारी की गई थी। इसके आवेदन की अंतिम डेट 4 दिसंबर है। 

भारतीय स्टेट बैंक में प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) बनने का सपना देख रहे उम्मीदवार के लिए ये खास मौका है। क्योंकि इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 दिसंबर, 2020 है। SBI द्वारा ऑनलाइन प्रीलिम्स परीक्षा 31 दिसंबर, 2, 4 और 5 जनवरी 2021 को आयोजित की जा सकती है। जनवरी के तीसरे सप्ताह में इनका परिणाम जारी किया जाएगा। मेन परीक्षा 29 जनवरी 2021 को होगी। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।  

योग्यता
आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। ऐसे उम्मीदवार जो  ग्रेजुएट के फाइनल सेमेस्टर में है वह इन शर्तों के अधीन अप्लाई कर सकते हैं। जिसमें बताया गया है कि यदि उन्हें साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है, तो उन्हें 31 दिसंबर को या उससे पहले ग्रेजुएट परीक्षा उत्तीर्ण करने का सर्टिफिकेट देना होगा।

उम्र- 21 वर्ष की आयु से लेकर 30 साल तक के लोग इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आयु की गणना 4 अप्रैल, 2020 तक की जाएगी।

वेतन- फाइनल सलेक्शन होने के बाद उम्मीदवारों को 27,620 रुपये के मूल वेतन दिया जाएगा। वेतन 23,700 से 42,020 रुपये के ब्रैकेट में होगा। उम्मीदवार डीए, एचआरडी, सीसीए, और अन्य भत्ते के लिए योग्य होंगे। चयनित उम्मीदवारों को शामिल होने के समय 2 लाख रुपये के बॉन्ड पर हस्ताक्षर करना होगा। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!