आज पंजाब का कोई भी घर देख लीजिए कोई ना कोई घर का सदस्य बाहर गया है। पंजाब में कई युवा विदेश में पढ़ाई करने या नौकरी करने गए हैं। लेकिन अब देश की राजधानी
नई दिल्ली (सुरिंदर सैनी): आज पंजाब का कोई भी घर देख लीजिए कोई ना कोई घर का सदस्य बाहर गया है। पंजाब में कई युवा विदेश में पढ़ाई करने या नौकरी करने गए हैं। लेकिन अब देश की राजधानी दिल्ली में यह चलन बढ़ता जा रहा है। दिल्ली के युवा भी अब विदेश में जाकर पढ़ाई करना चाह रख रहे हैं।
बता दें कि पहले दिल्ली के युवाओं में ऑस्ट्रेलिया में पढ़ाई करने का झुकाव देखा जा रहा था। लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया में वीजा को लेकर सख्त कानून और वहां पीआर के कानून में सख्ती होने के कारण युवाओं का झुकाव कैनेडा की तरफ ज्यादा बढ़ गया है।

कुछ विद्यार्थी कैनेडा में इसलिए छोटे-छोटे कोर्सों में दाखिला ले रहे हैं ताकि कैनेडा के रास्ते उनके लिए खुल जाएं और कुछ मंहगी युनिवर्सिटी में इसलिए दाखिला ले रहे हैं ताकि कैनेडा जाकर अपना भविष्य सुनहरा बना सकें। कैनेडा के अलावा न्यूजीलैंड और आकलैंड में भी कई विद्यार्थी का झुकाव देखा जा रहा है।

विदेश में जाकर पढ़ाई करने के बढ़ते चलन के कारण दिल्ली में कई परामर्श केंद्र खोले जा रहे हैं। जो विदेश में कालॉजों के दाखिला फार्म से लेकर वीजा लगाने तक का कार्य बखूबी कर रहे हैं। इस संबंध में जपजीत के माता-पिता से बात करते पता चला कि वे आने वाले समय में विदेश में अपने बच्चों की पढ़ाई को लेकर कई पुख्ता इंतजाम पहले से ही कर चुके हैं। नतीजे आते ही बच्चों को विदेश में पढ़ाई करने के लिए भेज देंगे। कुछ भी कहें ऐसे होनहार बच्चों का विदेश में ऐसा रूझान भारत में एक खाली जगह बनता जाएगा।
GATE 2019 परीक्षा का शेड्यूल जारी,10 फरवरी को परीक्षाएं खत्म
NEXT STORY