मध्यप्रदेश दसवीं की 1 तथा बारहवीं की 2 मार्च से होगी परीक्षाएं

Edited By pooja,Updated: 20 Feb, 2019 05:23 PM

madhya pradesh class x and xii exam

माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश द्वारा चालू शिक्षण सत्र के लिए दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परिक्षाएं क्रमश: एक और दो मार्च से प्रारंभ होगी, जिसके लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है।

भोपाल: माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश द्वारा चालू शिक्षण सत्र के लिए दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परिक्षाएं क्रमश: एक और दो मार्च से प्रारंभ होगी, जिसके लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है।

 

 मंडल के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार लगभग 18 लाख 66 हजार 639 छात्र छात्राओं के भविष्य को निर्धारित करने वाली हर दृष्टि से प्रदेश की सबसे बड़ी इन परीक्षाओं को और अधिक विश्वसनीय बनाने के लिए अनेक नई व्यवस्थाएं लागू की गई हैं। हायर सेकण्डरी परीक्षा में इस वर्ष नियमित लगभग 6 लाख 14 हजार 451 तथा स्वाध्यायी लगभग एक लाख 12 हजार 666 परीक्षार्थी, हायर सेकण्डरी व्यावसायिक पाठ्यक्रम परीक्षा में 5 हजार 202 कुल 7 लाख 32 हजार 319 परीक्षार्थी शामिल हो सकते हैं। इसी प्रकार हाई स्कूल परीक्षा में इस वर्ष नियमित लगभग 9 लाख 90 हजार 546 तथा स्वाध्यायी लगभग एक लाख 42 हजार 192 कुल 11 लाख 32 हजार 741 परीक्षार्थी सम्मलित होने जा रहे हैं।

 

हायर सेकेण्डरी परीक्षा हेतु इस वर्ष 3,554 परीक्षा केन्द्र तथा हाईस्कूल परीक्षा हेतु 3864 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है। हाई स्कूल नियमित स्वाध्यायी, हायर सेकण्डरी हायर सेकण्डरी (व्यावसायिक) एवं डी.पी.एस.ई. तथा शारीरिक शिक्षा प्रशि.पत्रों.की परीक्षाएं इस वर्ष एक ही पारी में प्रात: 09.00 बजे से 12.00 बजे के मध्य तथा हाईस्कूल/हायर सेकेण्डरी (दिव्यांग) विद्यार्थियों की परीक्षाएं इस वर्ष दोपहर 01.00 बजे से सायं 04.00 बजे के मध्य आयोजित होंगी। हाई स्कूल,तथा हायर सेकण्डरी परीक्षाओं के मध्य कम से कम एक दिन का अंतराल रखा गया है। मध्यप्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग ने माध्यमिक शिक्षा मण्डल की 01 मार्च से निधार्रित हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षाओं के दौरान नकल प्रवृत्ति पर प्रभावी नियंत्रण रहे तथा परीक्षाएं निर्विघ्न संपन्न हो इस हेतु परीक्षा कार्य के निरीक्षण हेतु समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत तथा अपर संचालक, शिक्षा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!