राजधानी दिल्ली में 15 दिसम्बर से लगभग 1700 निजी, अनएडेड, मान्यता प्राप्त स्कूलों की 75 फीसदी सीटों पर...
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में 15 दिसम्बर से लगभग 1700 निजी, अनएडेड, मान्यता प्राप्त स्कूलों की 75 फीसदी सीटों पर नर्सरी दाखिले तो शुरू हो गए, मगर ईडब्ल्यूएस-डीजी कैटेगरी के दाखिलों की अभी तक अधिसूचना जारी नहीं की गई। दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों से अभिभावकों ने नवोदय हेल्पलाइन पर संपर्क कर ईडब्ल्यूएस के दाखिलों की तारीख जाननी चाही है। सैकड़ों अभिभावक परेशान हैं अपने बच्चे के दाखिले के लिए सभी का एक ही सवाल है सर, ईडब्ल्यूएस के दाखिले कब से शुरू होंगे? बता दें कि जनरल कैटेगरी की पहली सूची 4 फरवरी को आएगी। निदेशालय द्वारा इसके बाद ही ईडब्ल्यूएस/डीजी की पहली ड्रॉ लिस्ट जारी की जाएगी।

जानकारी के अनुसार 5 जनवरी के आसपास ईडब्ल्यूएस/डीजी का शेड्यूल और गाइडलाइंस जारी हो जाएंगी। अभिभावक लगातार मांग कर रहे हैं कि ईडब्ल्यूएस के लिए एडमिशन प्रोसेस जल्द शुरू किया जाए। मगर निदेशालय का कहना है कि जनरल की लिस्ट के बाद ईडब्ल्यूएस की लिस्ट जारी की जाएगी। इससे जनरल कैटेगरी में दाखिला करा रहे अभिभावकों को परेशानी से नहीं गुजरना पड़ेगा। आपको बता दें कि निजी स्कूलों में 25 फीसदी सीटों की संख्या में ईडब्ल्यूएस/डीजी स्टूडेंट्स को दाखिला देना गाइडलाइन में शामिल है। पिछले साल ईडब्ल्यूएस के दाखिलों में 8 ड्रॉ निकाले गए कई छात्रों को दाखिला अक्तूबर-नवम्बर में मिला।
CTET 2018 : सीबीएसई की ओर से अब तक जारी नहीं हुई Answer Keys
NEXT STORY