MPPSC 2020 Pre Exam : 11 अप्रैल को होने वाली MPPSC प्रारंभिक परीक्षा स्थगित, जानें कब होगी परीक्षा

Edited By rajesh kumar,Updated: 01 Apr, 2021 02:56 PM

mppsc preliminary examination to be held on april 11

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने कोरोना के बढ़ते संक्रमणों को ध्यान में रखते हए राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 को स्थगित कर दिया है। आयोग की ओर से 31 मार्च को आधिकारिक वेबसाइट mppsc.nic.in पर परीक्षा स्थगित को लेकर नोटिस जारी किया है।

एजुकेशन डेस्क: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने कोरोना के बढ़ते संक्रमणों को ध्यान में रखते हए राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 को स्थगित कर दिया है। आयोग की ओर से 31 मार्च को आधिकारिक वेबसाइट mppsc.nic.in पर परीक्षा स्थगित को लेकर नोटिस जारी किया है। एमपीएससी राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 11 अप्रैल 2021 को आयोजित की जानी थी लेकिन अब इसमें बदलाव किया गया है। 

कब होंगे एग्जाम
एमपीपीएससी राज्य सेवा और राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा अब 20 जून 2021 को आयोजित की जाएगी। पहले यह परीक्षा 11 अप्रैल को होनी थी लेकिन कोविड-19 को देखते हुए इन तारीखों में फेरबदल किया गया है। 

SMS के जरिए जानकारी 
आयोग, एमपीपीएससी ने परीक्षा स्थगित करने के बारे में उम्मीदवारों को एसएमएस (SMS) भेजना शुरू कर दिया है। उम्मीदवारों को परीक्षा की तय तारीख से 10 दिन पहले एसएमएस के जरिए परीक्षा शहर और अन्य डिटेल की जानकारी दी जाएगी। ताजा अपडेट के लिए अभ्यर्थी एमपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ बने रहें।

वैकेंसी डीटेल्स
एमपीपीएससी राज्य सेवा परीक्षा के 235 पद और राज्य वन सेवा परीक्षा के माध्यम से 111 पद व कुल मिलाकर 346 खाली पदों को भरा जाएगा। इन पदों को भरने के लिए 11 जनवरी से 10 फरवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए थे। वैकेंसी की पूरी जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!