3,841 प्रवासी युवा कश्मीर लौटे, 1997 को मिलीं नौकरियां

Edited By Anil dev,Updated: 29 Jul, 2021 12:08 PM

national news punjab kesari nityanand rai jammu kashmir

सरकार ने बुधवार को कहा कि हाल ही में कुछ समय से कश्मीरी पंडित स्वयं को अधिक सुरक्षित महसूस कर रहे हैं और प्रधानमंत्री के पुनर्वास पैकेज के तहत 3,841 कश्मीरी प्रवासी युवा कश्मीर वापस लौटे हैं जिन्हें कश्मीर के विभिन्न जिलों में नौकरियां मिली हैं।

नेशनल डेस्क: सरकार ने बुधवार को कहा कि हाल ही में कुछ समय से कश्मीरी पंडित स्वयं को अधिक सुरक्षित महसूस कर रहे हैं और प्रधानमंत्री के पुनर्वास पैकेज के तहत 3,841 कश्मीरी प्रवासी युवा कश्मीर वापस लौटे हैं जिन्हें कश्मीर के विभिन्न जिलों में नौकरियां मिली हैं। अप्रैल 2021 में इसी पैकेज के तहत 1997 और अभ्यॢथयों को नौकरियों के लिए चुना गया है और वे शीघ्र ही कश्मीर चले जाएंगे।गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने बताया कि जम्मू-कश्मीर सरकार द्वारा वर्ष 1990 में स्थापित राहत कार्यालय की रिपोर्ट के अनुसार ऐसे 44,167 कश्मीरी प्रवासी परिवार पंजीकृत हैं जिनको सुरक्षा कारणों की वजह से 1990 में घाटी छोडऩी पड़ी थी। इनमें से पंजीकृत प्रवासी हिंदू परिवारों की संख्या 39,782 है। 

26,684 कश्मीरी प्रवासी युवाओं ने जम्मू और कश्मीर चयन बोर्ड द्वारा दिसम्बर 2020 में विज्ञापित 1997 पदों के लिए आवेदन कर घाटी वापस लौटने की रुचि दिखाई है। उन्होंने बताया कि सरकार ने कश्मीर वापस लौटे इन प्रवासियों को रिहायशी आवास उपलब्ध कराने के लिए एक विस्तृत नीति तैयार की है। उनके लिए 6,000 आवासीय इकाइयों का निर्माण तेजी से किया जा रहा है। इन कर्मचारियों द्वारा 1,000 आवासीय इकाइयों का उपयोग पहले से ही किया जा रहा है। 

राय ने कहा कि कश्मीरी पंडितों और डोगरा हिंदू परिवारों सहित ऐसे करीब 900 परिवार कश्मीर में रह रहे हैं। सरकार ने लोगों की जान और संपत्ति की रक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाए हैं। इन कदमों में आतंकवादियों के विरुद्ध एहतियाती ऑप्रेशन, आतंकवाद के समर्थकों की पहचान और उनकी गिरफ्तारी, प्रतिबंधित संगठनों के सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई, नाकों पर रात में पैट्रोलिंग-चैकिंग बढ़ाना, उच्च स्तर की सतर्कता बनाए रखना आदि शामिल हैं।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!