NTA ने फिर से स्थगित किया NCHM JEE एग्जाम 2020, जानें नई तारीखें

Edited By Riya bawa,Updated: 08 Jun, 2020 04:47 PM

national testing agency again postponed nchm jee 2020

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से एक बार फिर से होने वाली प्रवेश परीक्षा - नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन को स्थगित कर दिया है। जिन स्टूडेंट्स ने इस परीक्षा के लिए ...

नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से एक बार फिर से होने वाली प्रवेश परीक्षा - नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन को स्थगित कर दिया है। जिन स्टूडेंट्स ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर एग्जाम डिटेल चेक कर सकते है। इस बारे में केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर जानकारी दी। 

exams

यह परीक्षा देशभर में 22 जून को आयोजित होनी थी। लेकिन मौजूदा हालात के मद्देनजर इसे फिर से स्थगित कर दिया है। फिलहाल परीक्षा की नई तारीख को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। 

पहले भी स्थगित हुई थी परीक्षा
यह पहली बार नहीं हैै जब परीक्षा को निरस्त किया गया हो। इससे पहले यह परीक्षा अप्रैल में आयोजित होने वाली थी, बाद में जिसे जून तक के लिए टाल दिया गया था और अब एक फिर से इसे स्थगित कर दिया है। परीक्षा में उम्मीदवारों को तीन घंटे में 200 प्रश्नों को हल करना होगा। 

इससे पहले एनसीएचएम जेईई 2020 का आयोजन 25 अप्रैल को होना था, फिर इसकी तिथि 22 जून तय की गई। अब उसे भी स्थगित कर दिया है। एनटीए के आधिकारिक नोटिस के अनुसार, एडमिट कार्ड परीक्षा के आयोजन से 15 दिन पहले जारी कर दिए जाएंगे। 

ऐसे करें चेक 
उम्मीदवार अपने एनसीएचएम जेईई 2020 के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in या nchmjee.nta.nic.in से डाउनलोड कर सकेंगे।
 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!