अगर आप काफी समय से किसी नौकरी...
नई दिल्ली: अगर आप काफी समय से किसी नौकरी की तलाश कर रहें हो तो अब आपका इंतजार खत्म हो जाएगा। बता दें कि भारतीय नौसेना की ओर से अप्रेंटिस पदों के कुल1233 पदों पर नोटिफिकेशन जारी करके आवेदन मांगे है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है।
पद विवरण
पदों की संख्या - 1233
नॉन-डेजीग्नेटेड ट्रेड्स (OT-03)-300
डेजीग्नेटेड ट्रेड्स (IT-23)- 933
गैस टर्बाईन फिटर- 26
मशीनरी कंट्रोल फिटर- 10
हॉट इंसूलेटर- 01
इलेक्ट्रॉनिक फिटर- 45
गायरो फिटर-09
सोनार फिटर- 10
वैपन फिटर- 31
सिविल वर्क्स/मौसोन- 32
शिप फिटर- 14
ICE फिटर क्रेन- 44
रडार फिटर- 24
कंप्यूटर फिटर-11
बॉलर मेकर- 25
रेडिया फिटर- 18
शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवार मान्यता प्राप्त संस्थान/ विश्वविद्यालय से न्यूनतम 55% अंकों के साथ 10वीं कक्षा पास की हो। इसके साथ ही संबंधित क्षेत्र में आईटीआई सर्टिफिकेट हो इसमें न्यूनतम 65 प्रतिशत अंक अनिवार्य हैं।
चयन प्रक्रिया
इन पदों पर भर्ती के लिये उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और स्किल टेस्ट से गुजरना होगा।लिखित परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू और स्किल टेस्ट में बैठने का मौका दिया जाएगा।
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि
इन पदों पर आवेदन की अंतिम तारीख 21 सितंबर है।
आयु सीमा
उम्मीदवार का जन्म 01 अप्रैल 1999 से 31 मार्च, 2006 के बीच का होना आवश्यक है।
ऐसे करें आवेदन
उपरोक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट bhartiseva.com पर अप्लाई कर सकते है।
IBPS RRB PO Prelims Result 2019: जल्द जारी हो सकता है प्रीलिम्स परीक्षा का परिणाम
NEXT STORY