NCERT ने कक्षा 1 से 12 तक ऑडियोबुक्स की जारी, लिंक से करें डाउनलोड

Edited By Riya bawa,Updated: 16 Aug, 2020 09:45 AM

ncert audiobooks available for primary to class 12 students

सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशनल टेक्नोलॉजी की ओर से छात्रों के लिए एनसीईआरटी ऑडियोबुक्स लॉन्च की गई हैं जो कि स्‍टूडेंट्स के लिए बेहद लाभकारी होगी। बता दें कि इस ऑडियोबुक्स का प्राइमरी से इंटरमीडिएट (10+2) स्तर तक के छात्र लाभ ले सकेंगे। ऑडियोबुक्स...

नई दिल्ली- सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशनल टेक्नोलॉजी की ओर से छात्रों के लिए एनसीईआरटी ऑडियोबुक्स लॉन्च की गई हैं जो कि स्‍टूडेंट्स के लिए बेहद लाभकारी होगी। बता दें कि इस ऑडियोबुक्स का प्राइमरी से इंटरमीडिएट (10+2) स्तर तक के छात्र लाभ ले सकेंगे। ऑडियोबुक्स की यह सुविधा अब ईपाठसाला मोबाइल एप पर भी उपलब्ध होगी। दिव्यांग बच्चों के लिए ये ऑडियोबुक्स बेहद उपयोगी साबित होंगी।

PunjabKesari

मानव संधासन विकास मंत्रालय के आधिकारिक टि्वटर हैंडल से इसकी जानकारी दी गई है। सूचना में कहा गया है कि एनसीईआरटी की किताबें अब ऑडियो फॉर्म में भी उपलब्ध हैं। यह सुविधा दिव्यांग/चिल्ड्रन विद स्पेशन नीड्स के लिए इस कोरोना काल में अभूतपूर्व साबित होगी। 

PunjabKesari

ये है ऑडियो बुक्स डाउनलोड करने का तरीका 
-Ciet.nic.in
अपने स्टमार्टफोन पर 'ओके गूगल' बोलकर गूगल असिस्टेंट ओपन करें या वॉयस असिस्टेंट ऑप्शन पर प्रेस करें।
-वायस असिस्टेंट एक्टिव हो जाने पर 'टॉक टू एनसीईआरटी' बोलें। 
-गूगल असिस्टेंट अब आप से आपकी क्लास, चैप्टर, यूनिट आदि के बारे में आप सुनना चाहते हैँ उसके बारे में पूछेगा।
-इसके बाद आपको अपने पसंदीदा किताब या उसके चैप्टर के बारे में बोलना होगा। अब ऑडियो बुक प्ले हो जाएगी।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!