NCERT की किताब के कोर्स में शामिल महाराणा प्रताप और शिवाजी

Edited By Punjab Kesari,Updated: 07 Mar, 2018 04:44 PM

ncert book included chapter of maharana pratap and chatrapati shivaji

NCERT द नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग ने सातवीं कक्षा की इतिहास की किताब ''ऑर पास्ट-II'' के पाठ्यक्रम में चेंजिस करते हुए महाराणा प्रताप और मराठा के शासक छत्रपति शिवाजी के बारे में जानकारी बढ़ाई है। इससे पहले पाठ्यक्रम में महाराणा...

NCERT द नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग ने सातवीं कक्षा की इतिहास की किताब 'ऑर पास्ट-II' के पाठ्यक्रम में चेंजिस करते हुए महाराणा प्रताप और मराठा के शासक छत्रपति शिवाजी के बारे में जानकारी बढ़ाई है। इससे पहले पाठ्यक्रम में महाराणा प्रताप और शिवाजी के बारें में जानकारी न होने का जमकर विरोध किया गया था। 


इससे पहले शिव सेना और हिंदू जनजागृति समिति ने पिछले साल की किताबों की आलोचना करते हुए कहा था कि पुस्तकों में नुगल शासकों का महिमामंडन किया, जबकि हिंदू शासकों को अनदेखा किया गया है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार एनसीईआरटी डायरेक्टर ऋषिकेश सेनापति ने पुस्तकों में हुए बदलाव पर बात करने के लिए मना कर दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि सभी किताबें छपने के लिए प्रिंटर के पास भेज दी गई है और अगले महीने तक किताबों के नया वर्जन सामने आ सकता है।


2007 के बाद से पहला रिव्यू एनसीईआरटी द्वारा पिछले वर्ष किया गया था। यह एक एेसी स्वायत्त संस्था है जो एचआरडी मंत्रालय को स्कूल शिक्षा पर मशविरा देती है। एचजेएस ने अपनी याचिका में कहा था कि पाठ्यपुस्तक में शिवाजी की कोई तस्वीर नहीं है। जबकि बाबर और उनके वंशजों की तस्वीरें इसमें शमिल हैं। एचजेएस की स्थापना 2002 में हिंदू राष्ट्र की स्थापना के मकसद से की गई थी।


गौरतलब है कि पिछले साल शिवसेना और एचजेएस ने किताब में बदलाव को लेकर महाराष्ट्र सरकार में अलग-अलग याचिका दायर की थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि पाठ्यक्रम में शिवाजी और महाराणा प्रताप के बारे में कोई जानकारी नहीं है, जबकि दूसरी ओर मुगल शासकों को लेकर कई पेज में जानकारी दी गई है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!