NEET 2019: ये टिप्स करेंगे एग्जाम क्रैक करने में आपकी मदद

Edited By bharti,Updated: 29 Dec, 2018 02:59 PM

neet 2019 these tips will help you crack the exam

नीट यानि नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट के लिए नोटिफिकेशन जारी हो चुका है। इस बार इस परीक्षा का आयोेजन...

नई दिल्ली : नीट यानि नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट के लिए नोटिफिकेशन जारी हो चुका है। इस बार इस परीक्षा का आयोेजन भी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) पर है। नीट परीक्षा को देश की कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है। हर साल लाखों स्टूडेंट्स इस परीक्षा में हिस्सा लेते है। इस पीरक्षा में सफल होने के लिए स्टूडेंट्स तीन- चार साल पहले ही तैयारी करना शुरु कर देते है। तब जाकर वह परीक्षा में सफल हो पाते है। ऐसे में अगर आप इस परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो आइए जानते है कि कैसे आप इस परीक्षा की तैयारी करके सफलता हासिल कर सकते है। 

परीक्षा से जुड़ी जानकारी
नीट में उम्मीदवारों से तीन सेक्शनों के अंतर्गत180 प्रश्न पूछे जाते हैं। इसके लिए तीन घंटे का समय निर्धारित किया गया है। परीक्षा के अंतर्गत फिजिक्स (45), केमिस्ट्र्री (45) व बायोलॉजी (90) विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं। बायोलॉजी के सेक्शन में जूलॉजी (45) व बॉटनी (45) से प्रश्न पूछे जाते हैं। सभी प्रश्नों के चार विकल्प दिए होते हैं। उनका स्वरूप बहुविकल्पीय होता है। प्रश्नों का माध्यम हिन्दी व अंग्रेजी दोनों होता है। प्रत्येक प्रश्न के लिए चार अंक निर्धारित हैं।

बारहवीं स्तर के होंगे प्रश्न
पेपर में प्रश्न हिन्दी व अंग्रेजी दोनों ही माध्यम में पूछे जाएंगे। उम्मीदवार जिस माध्यम का सहारा ले रहे हैं, उसका विवरण उन्हें फॉर्म भरते समय ही देना होता है। नीट में पूछे जाने वाले प्रश्नों का पैटर्न 11वीं व 12वीं के सिलेबस से होता है। प्रश्नों का स्वरूप ऑब्जेक्टिव होने के कारण वे कहीं से भी पूछे जा सकते हैं।

फिजिक्स के न्यूमेरिकल्स
मेडिकल के छात्रों को सबसे अधिक परेशानी न्यूमेरिकल्स, फिजिक्स फॉर्मूला व डायग्राम में आती है, जबकि केमिस्ट्री में ऑर्गेनिक केमिस्ट्री स्कोरिंग होती है। छात्र डायग्राम की प्रैक्टिस करते समय यह ध्यान दें कि कभी-कभी पूरा प्रश्न उसी पर आधारित होता है। फिजिक्स के फॉर्मूले अच्छी तरह से याद होने चाहिए। संभव हो तो इन फॉर्मूलों का शॉर्टकट बना लें।
PunjabKesari
केमिस्ट्री से मिल सकते हैं अच्छे अंक
केमिस्ट्री के प्रश्न फॉर्मूला बेस्ड होते हैं तथा इसमें अच्छी स्कोरिंग के जरिए हाई मेरिट हासिल की जा सकती है। प्रश्न ऑर्गेनिक व इन ऑर्गेनिक दोनों खंडों से आते हैं। इनमें प्रश्नों को सेमी कंडक्टर, न्यूक्लियर केमिस्ट्री, इलेक्ट्रो केमिस्ट्री, पीरियोडिक टेबल, सॉल्यूशन तथा डिस्ट्रीब्यूशन पर केंद्रित किया जाता है।

बायोलॉजी के सेक्शन पर रहें फोकस
इसके अंतर्गत जूलॉजी व बॉटनी से संबंधित प्रश्न आते हैं। प्रश्नों की संख्या लगभग समान होती है। पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण बिन्दुओं में इकोलॉजी, एप्लिकेशन ऑफ बॉयोलॉजी, इम्यूनिटी सिस्टम, एनिमल किंगडम, एनिमल एवं प्लांट फिजियोलॉजी, फोटो सिंथेसिस आदि शामिल हैं। 

टाइम टेबल बनाकर अध्ययन करें 
नेगेटिव मार्किंग से सावधान रहें 
विशेषज्ञों के संपर्क में रहें 
परीक्षा में स्पीड का भी ध्यान रखें

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!