NEET 2019: ये होगा परीक्षा का पैटर्न, एेसे करें अप्लाई

Edited By bharti,Updated: 01 Dec, 2018 05:27 PM

neet 2019 this will be the test pattern please do apply

एनटीए की ओर से ली जाने वाली नीट परीक्षा के लिए आवेदन करने की तारीख को आगे बढ़ा  दिया है। इस बार नी...

नई दिल्ली : एनटीए की ओर से ली जाने वाली नीट परीक्षा के लिए आवेदन करने की तारीख को आगे बढ़ा  दिया है। इस बार नीट के लिए आवेदन प्रकिया 1 नवंबर से शुरु हो गई थी। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से लिए जाने वाले इस एग्जाम के लिए 25 साल और उससे ज्यादा उम्र के उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते है।  नीट का आयोजन अगले साल 5 मई को किया जाएगा ।अगर आपने अभी तक नीट के अप्लाई नहीं किया है तो आइए जानते है कि कैसे आप इसके लिए आवेदन कर सकते है और एग्जाम का पैटर्न क्या होगा।

सबसे पहले NTA की आधिकारिक वेबसाइट  nta.ac.in पर जाना होगा।
अब 'NEET (UG) 2019' पर क्लिक करें
एक नया पेज खुलेगा
Fill Application Form' पर स्क्रीन पर दिखाए गए हरे रंग का बटन दबाए
फिर  'Proceed to apply online for NEET (UG) 2019' पर क्लिक करें
मांगी गई जरूरी जानकारी भरें और सबमिट करें

नीट परीक्षा पैटर्न
5 मई  2019 को ली जाने वाली नीट परीक्षा का आयोजन इसी भाषा में किया जाएगा जैसे पहले किया गया था। गौरतलब है कि मिनिस्टरी ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर के अनुरोध करने पर ऐसा किया गया है, जो चाहते थे नीट का पैटर्न पिछले साल की तरह ही हो। पिछले साल इस परीक्षा का आयोजन सीबीएसई ने किया था। जो 10 अलग-अलग भाषाओं में आयोजित की गई थी। छात्रों ने अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलगू, मराठी, बंगाली, असमिया, गुजराती, उड़िया और कन्नड़ में परीक्षा दी थी। नीट एंट्रेंस एग्जाम की परीक्षा 3 घंटे की होती है। एंट्रेंस एग्जाम में 4 विषयों से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। ऐसे में इन विषयों पर खास ध्यान देना जरूरी है। ये विषय हैं  जूलॉजी, बॉटनी, फिजिक्स और केमिस्ट्री इस परीक्षा में कक्षा 11 और 12 का एनसीआरटी के स्टैंडर्ड सिलेबस से सवाल पूछे जाते हैं। गलत जवाबों के लिए नेगेटिव मार्किंग होगी।प्रत्येक विषय से 45-45 प्रश्न पूछे जाएंगे और हर विषय के लिए 180-180 अंक निर्धारित किए गए हैं। इस तरह से यह परीक्षा कुल 720 अंको की होगी।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!