नीट : तमिलनाडु में तमिल माध्यम के छात्रों को हिन्दी माध्यम का प्रश्नपत्र दिया गया

Edited By pooja,Updated: 07 May, 2018 10:38 AM

net hindi medium papers were given to tamil medium students in tamil nadu

नीट परीक्षा के लिए बनाये गए मदुरै के एक केंद्र पर तमिल माध्यम के करीब 100 परीक्षाॢथयों को हिन्दी माध्यम का प्रश्नपत्र दे दिया गया और करीब तीन घंटे बाद उन्हें तमिल में प्रश्नपत्र उपलब्ध कराया गया।

चेन्नई:  नीट परीक्षा के लिए बनाये गए मदुरै के एक केंद्र पर तमिल माध्यम के करीब 100 परीक्षार्थियों को हिन्दी माध्यम का प्रश्नपत्र दे दिया गया और करीब तीन घंटे बाद उन्हें तमिल में प्रश्नपत्र उपलब्ध कराया गया।      

मदुरै के एक माध्यमिक विद्यालय में यह वाकया हुआ। स्कूल की एक अधिकारी ने बताया कि प्रश्नपत्र के एक पैक को खोलकर उनका वितरण शुरू कर दिया गया। अधिकारी के मुताबिक चार हॉल में प्रश्नपत्रों के वितरण के बाद उन्हें उनके हिन्दी में होने की जानकारी मिली।      

अधिकारी के मुताबिक इन चार हॉल के परीक्षार्थियों ने कहा कि वे केवल तमिल में ही जवाब देंगे। उन्होंने बताया कि अन्य कमरों के प्रश्नपत्रों को लेकर कोई दिक्कत नहीं हुई क्योंकि वे अंग्रेजी और तमिल में थे।      

स्कूल के अधिकारी ने बताया कि उन्होंने नीट / सीबीएसई समन्वयों को इस बात की जानकारी दी।   अधिकारी ने बताया कि समन्वयकों से निर्देश मिलने के बाद तमिल में प्रश्नपत्र का प्रबंध किया और इसमें तीन घंटे का समय लगा। उन्होंने बताया कि विलंब होने की वजह से छात्रों को नाश्ता और दोपहर का खाना दिया गया।

इस घटना के बाबत पूछे जाने पर चेन्नई में मौजूद सीबीएसई के वरिष्ठ अधिकारी ने ‘ पीटीआई - भाषा ’ को बताया कि ‘ नीट इकाई ’ ने इस मामले का संज्ञान लिया है।   तमिलनाडु के दस शहरों के 170 केंद्रों पर 1.07 लाख छात्रों ने नीट की परीक्षा दी।   सलेम की एक छात्रा के हॉल टिकट होने के बावजूद परीक्षा में शामिल नहीं होने देने के दावे के बारे में पूछे जाने पर अधिकारी ने कहा कि उसका नाम परीक्षार्थियों की सूची में नहीं था।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!