13 साल का बच्चा दे रहा UPSC कैडिडेंट्स को ट्रेनिंग

Edited By pooja,Updated: 18 Feb, 2019 05:15 PM

new schools open in reserved assembly

13 की उम्र में जहां बच्चें खेलते कूदते हैं वहीं एक  अमर स्वस्तिक आचार्य थोगिती भारत के सबसे युवा और फेमस यूट्यूबर बन गया है।

 नई दिल्ली:  13 की उम्र में जहां बच्चें खेलते कूदते हैं वहीं एक  अमर स्वस्तिक आचार्य थोगिती भारत के सबसे युवा और फेमस यूट्यूबर बन गया है। 
 
 तेलंगना के छोटे से शहर मनचेरियल में पैदा हुए अमर ने  साल 2016 में  महज 10 साल की उम्र में उन्होंने यूट्यूब पर अपने चैनल की शुरुआत की थी जिसका नाम "Learn with Amar" रखा गया था।

बता दें उनके चैनल के 188,293  सब्सक्राइबर हैं और अपने चैनल पर अबतक वह 30 वीडियो अपलोड कर चुके हैं। मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार अमर के पिता एक सरकारी स्कूल के शिक्षक हैं। अमर ने बताया कि जब वह 5वीं कक्षा में थे तब उन्हें एटलस से खेलना खूब पसंद था, पिता ने मेरे भीतर दिलचस्पी देखी और मुझे भूगोल पढ़ाना शुरू कर दिया। एक बार मैंने भूगोल में पढ़ाई करने के दौरान मेरी मां ने एक वीडियो रिकॉर्ड किया और इसे ऑनलाइन अपलोड कर दिया। जिसके बाद हमें उस वीडियो पर अच्छी प्रतिक्रिया मिली, जिसके बाद से आज तक वीडियो अपलोड किए जा रहे हैं। शुरूआत में मेरे चैनल की में भूगोल संबंधित टॉपिक्स के वीडियो होते थे जिसमें देश, नदियों,  स्थानों के नाम याद करने के ट्रिक्स सीखाता था, जिसके बाद इकोनॉमिक्स और पॉलिटिकल साइंस के बारे में भी पढ़ाने की प्लानिंग कर रहे हैं। 

अमर ने बताया कि  “मैं एक IAS अधिकारी बनना चाहता हूं और देश को एक बेहतर स्थान बनाना चाहता हूं। हमारे देश में कई नियम हैं लेकिन उनका पालन नहीं किया जाता है या उन्हें अच्छी तरह से लागू नहीं किया जाता है। जब मैं एक IAS अधिकारी बन जाऊंगा तो देश के लिए बेहतर काम करुंगा।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!