अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) के वाइस चांसलर एमपी पुनिया ने कहा है कि ऐसी अफवाहें हैं कि इंजीनियरिंग छात्रों को एग्जाम
नई दिल्ली: अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) के वाइस चांसलर एमपी पुनिया ने कहा है कि ऐसी अफवाहें हैं कि इंजीनियरिंग छात्रों को एग्जाम में किताब ले जाने की अनुमति दी गई है।
उन्होंने बताया कि ओपन बुक एग्जाम जैसा कोई प्रस्ताव नहीं है। हां, प्रोजेक्ट में छात्र किताबों का इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन परीक्षा गरिमा के साथ पूर्ववत ही होगी। हालांकि परीक्षा प्रणाली में बदलाव कर ऐसे प्रश्न तैयार किए जा रहे हैं। जिनका जवाब छात्र एग्जाम के लिए तैयार किए गए सेलेबस से दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि छात्रों के लिए एक नए फाउंडेशन कोर्स की शुरुआत भी की जा रही है।
जल्द जारी होगा SSC के तहत होने वाली परीक्षाओं का शेड्यूल
NEXT STORY