CLAT-2018 के लिए नोटिफिकेशन जारी, 1 जनवरी से शुरु होगे आवेदन

Edited By Punjab Kesari,Updated: 29 Dec, 2017 05:55 PM

notification for clat 2018  applications starting january 1

देशभर की नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी की अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट सीटों में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली...

नई दिल्ली :  देशभर की नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी की अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट सीटों में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली ऑल इंडिया कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। क्लैट के लिए जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इस बार इस परीक्षा का आयोजन 13 मई को 13 मई को 3 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा और इस बार यह परीक्षा कोच्चि स्थित नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ एडवांस लीगल स्टडी दुारा किया जा है।पिछली बार यह परीक्षा चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, पटना द्वारा आयोजित की गई थी । छात्र इसके लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन अावेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च, तो ऑफलाइन आवेदन करने के अंतिम तिथि 20 मार्च होगी। यह परीक्षा 13 मई को आयोजित होगी। गौरतलब है कि देश में वर्तमान में 19 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी हैं। इस परीक्षा के लिए स्टूडेंट 1 जनवरी से आवेदन कर सकते है। 

क्लैट-2018 का शेड्यूल
आवेदन शुरू होने की तिथि :                1 जनवरी 2018
आवेदन खत्म होने की तिथि :             31 मार्च 2018
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि :         20 अप्रैल 2018
परीक्षा की तिथि :                            13 मई 2018 शाम तीन बजे से पांच बजे तक
उत्तर कुंजी जारी होने की तिथि :           15 मई 2018
आपत्ति दर्ज करने की तिथि :              16 मई से 18 मई 2018
संशोधित उत्तर कुंजी :                        26 मई 2018
रिजल्ट जारी होने की तिथि :               31 मई 2018 


पुराने प्रश्न पत्र के लिए लगेगा चार्ज
इस बार से क्लैट के पुराने प्रश्नपत्र पाने के लिए अभ्यर्थियों को 500 रुपये अतिरिक्त भुगतान करना होगा। नोटिफिकेशन में स्पष्ट किया गया है कि अगर छात्र पूर्व परीक्षाओं के प्रश्नपत्र चाहते हैं तो उन्हें इसके लिए भुगतान करना होगा।

योग्यता
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए। आरक्षित वर्ग के लिए पांच प्रतिशत अंक की छूट है। 12वीं में अध्ययनरत छात्र भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। जबकि एलएलएम कोर्स के लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी के पास न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ एलएलबी की डिग्री होनी चाहिए, जबकि आरक्षित वर्ग को अंकों में पांच प्रतिशत की छूट दी जाएगी। एलएलबी अंतिम वर्ष में अध्ययनरत छात्र भी आवेदन कर सकते हैं।

पहली बार 2008 में किया गया था आयोजन
क्लैट का आयोजन पहली बार 2008 में किया गया था। पिछले नौ वर्षों के दौरान इसके लिए आवेदन करने वाले छात्रों की संख्या करीब छह गुना बढ़ी है। 2008 में करीब 8 हजार छात्र इसमें शामिल हुए थे, जबकि 2017 में 50 हजार से ज्यादा छात्रों ने इसके लिए आवेदन किया। हालांकि क्लैट के लिए आवेदन करने वालों में अधिकांश छात्र यूजी कोर्स के आवेदक होते हैं। पिछले वर्षों के आंकड़ों पर नजर डालें, तो करीब 50 हजार 676 आवेदकों में से 44 हजार 565 ने यूजी कोर्स के लिए अावेदन किया था। इसी प्रकार 2016 में 45 हजार 41 छात्रों ने आवेदन किया था, जिसमें से 39 हजार 415 अंडरग्रेजुएट कोर्स के आवेदक थे। 


 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!