अब गुरु घर में कड़ाह प्रसाद के साथ छको एजुकेशन लंगर

Edited By pooja,Updated: 29 Oct, 2018 12:07 PM

now anchor chihu education with kadha prasad in guruji

गुरूद्वारों में हर समय मिलने वाले कढ़ाह प्रसाद और लंगर के लाजवाब स्वाद और धार्मिक महत्व के बारे में तो शायद सभी जानते हैं लेकिन अब दिल्ली सिख गुरद्वारा

नई दिल्ली:   गुरूद्वारों में हर समय मिलने वाले कढ़ाह प्रसाद और लंगर के लाजवाब स्वाद और धार्मिक महत्व के बारे में तो शायद सभी जानते हैं लेकिन अब अब गुरुद्वारो में एजुकेशन का लंगर मिलेगा। दिल्ली सिख गुरद्वारा समिति सातवां एजुकेशन लंगर लगाने जा रही है, जिसमें युवाओं को नए जमाने के रोजगार के तमाम साधनों की जानकारी दी जाएगी।      

 

समिति राजधानी दिल्ली के ऐतिहासिक गुरद्वारा रकाब गंज साहिब परिसर में आगामी दो और तीन नवंबर को एजुकेशन लंगर : कैरियर मेला 2018 आयोजित करेगी, जिसमें विषेशज्ञों द्वारा युवकों को रोजगार के परंपरागत साधनों के अलावा डिजिटल मार्केटिंग, डाटा एनालिसिस, सूचना प्रौद्योगिकी, बैंकिंग, वित्त तथा बिजनेस अनलिस्ट्स जैसे रोजगार के तमाम आधुनिक साधनों की जानकारी दी जाएगी   दिल्ली सिख गुरद्वारा प्रबन्धक समिति के अध्यक्ष मंजीत सिंह ने बताया कि राजधानी में सिख युवकों के लिए लगाए जाने वाले इस सबसे बड़े वाॢषक कैरियर मेले में यूएस एजुकेशन, फ्रेंच दूतवास, ब्रिटिश कॉउन्सिल, इन्दिरा गाँधी नेशनल ओपन यूनिर्विसटी, भारतीय स्टेट बैंक, एक्सिस बैंक तथा अल्पसंख्यक मंत्रालय सहित तकरीबन एक सौ प्रतिष्ठित राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय एवं संस्थान भाग लेँगे।      

 

PunjabKesari

उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष इस मेले में 85 विश्वविद्यालयों ने 12 000 छात्रों को रोजगार पूरक शिक्षा तथा भविष्य में रोजगार के अवसरों की जानकारी प्रदान की थी। हर वर्ष आयोजित किए जा रहे इस मेले का यह सातवां संस्करण होगा। इस बार मेले में दिल्ली और उसके आसपास के 20 हजार युवकों के भाग लेने की उम्मीद है।  इस दौरान दिल्ली विश्वविद्यालय तथा पंजाब कृषि विश्वविद्यालय के रोजगार विशेषज्ञ यहां आने वाले युवाओं को शिक्षा से जुड़े उनके बेहतर भविष्य और रोजगार के बारे में उपयोगी सलाह देंगे।      

PunjabKesari

सिंह ने बताया कि मेले को अधिक सार्थक बनाने के लिए समिति ने विभिन्न विश्वविद्यालयों, औद्योगिक घरानों, औद्यौगिक संगठनों तथा कौशल केंद्रों से अनुवन्ध किया है ताकि छात्रों को बिभिन्य बिधाओं में रोजगार के लिए तैयार किया जा सके।  समिति की एक विज्ञप्ति के अनुसार सुबह ग्यारह बजे से शाम चार बजे तक चलने बाले इस मेले में मानव संसाधन मंत्रालय, वाणिज्य मंत्रालय, अल्पसंख्यक मंत्रालय सहित विभिन्न संस्थानों के स्टॉल तथा प्रदर्शनियां लगाई जाएंगी, जो यहां आने वाले युवकों को शिक्षा और रोजगार के साथ ही ऋण संबंधी विषयों पर भी व्यापक जानकारी प्रदान करेंगी। इस मेले में पंजीकरण निशुल्क है।     

उन्होंने बताया कि समिति द्वारा चलाये जा रहे गुरु हरिकिशन पब्लिक स्कूलों, दिल्ली यूनिर्विसटी से सम्बद्ध चार सिख कॉलेजों तथा गुरु गोविन्द सिंह इन्द्रप्रस्थ यूनिर्विसटी में लगभग पेंतालिस हजार सिख विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।      

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!