अब 522 सीटों पर होगा PhD प्रवेश, लविवि ने जारी की अपडेटेड सूची

Edited By Sonia Goswami,Updated: 13 Feb, 2019 12:45 PM

now will have 522 seats in phd entrance

लखनऊ विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (लूटा) और एबीवीपी के कई स्तर पर विरोध के बाद भी लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन ने अपनी हठ नहीं छोड़ी।

लखनऊः लखनऊ विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (लूटा) और एबीवीपी के कई स्तर पर विरोध के बाद भी लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन ने अपनी हठ नहीं छोड़ी। पीएचडी सीटों की संख्या को लेकर जारी संघर्ष महज आठ सीटें ही दिला सका। लविवि ने पूर्व में घोषित 514 सीटें निर्धारित की थी, जबकि अब सीटों की संख्या 522 बताई गई है। अब देखना यह है कि लूटा और छात्र संगठन किस ओर रुख करता है।  

PunjabKesari

लविवि के प्रति कुलपति प्रो. राजकुमार सिंह ने बताया कि अपडेटेड सूची के अनुसार आर्ट फैकल्टी में एनसिएंट इंडियन हिस्ट्री एंड आर्कीलॉजी में 6, एंथ्रोपोलॉजी में 4, अरब कल्चर में 1, एरेबिक में 09, अर्थशास्त्र में 14 (इसमें लविवि को 13 और एक सीट महाराजा बिजली पासी पीजी कॉलेज को हैं)। इसी तरह अंग्रेजी में लविवि में 15 व कॉलेजों के लिए 16 सीट निर्धारित की गई है। इसमें जेएनपीजी कॉलेज को 6, एनकेवी को 4, अवध कॉलेज को 4 और महाराजा बिजली पासी कॉलेज को 2 सीटें मिली हैं। फ्रेंच में दो सीटें हैं। हिंदी में कुल 28 सीटें निर्धारित की गई हैं। इसमें 10 विवि को और 18 कॉलेजों की हैं। (जेएनपीजी 10, बीएसएनवी 1, कालीचरण कॉलेज 1, मुमताज कॉलेज 1 और बिजली पासी कॉलेज की दो सीटें हैं)।

मध्यकालीन व आधुनिक इतिहास में दो, पत्रकारिता में 1, ज्योतिर विज्ञान में 1, लाइब्रेरी और इंफॉरमेशन साइंस में 2, लिग्विस्टिक्स में 4, ओरिएंटल संस्कृत 3, परशियन में 2, फिलोसफी में 15, शारीरिक शिक्षा में 2, पॉलिटिकल साइंस में 8, पॉपुलेशन एजूकेशन एंड रूरल डेवलेपमेंट में 2, साइकोलॉजी में 10, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन 5, संस्कृत एवं प्राकृत भाषा में 9, सामाजिक कार्य में 6 सीटें तय की गई हैं। सोशोलॉजी में कुल 32 सीटें रहेंगी। इसमें 9 सीटें विवि और 23 सीटें कॉलेजों को मिली हैं। इसके तहत जेएनपीजी कॉलेज को 8, कालीचरण पीजी कॉलेज को 2, एपीसेन कॉलेज को 2, बीएसएनवी को 2, शिया कॉलेज को 4, आइटी कॉलेज को 2 और नेता जी सुभाष चंद्र बोस कॉलेज की दो सीटें शामिल हैं। उर्दू में कुल 12 सीटे रहेंगी। इसमें विवि को 7 और शिया पीजी कॉलेज की 5 सीटें हैं। इसी तरह वेस्टर्न हिस्ट्री में 4 हैं। 

PunjabKesari

कॉमर्स फैकल्टी के तहत एप्लाइड इकोनॉमिक्स में विवि को 12 और जेएनपीजी कॉलेज को 2 सीटें मिली हैं। बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में 7 सीट हैं। लॉ में 37, शिक्षा में 7, फाइन आर्ट्स में 7, साइस फैकल्टी में बॉयोकेमेस्ट्री में 6, बॉटनी में 23, ईवीएस में 4, कमेस्ट्री में विवि को 21 और कॉलेजों को सात सीट मिली हैं। कंप्यूटर साइंस में 6, जियोलॉजी में 14 और इवीएस में 4, गणित में 16 और फिजिक्स में 47 सीटें हैं। स्टेटिसटिक्स और बॉयोस्टैटिसटिक्स में विवि और कॉलेजों में 6 सीट हैं। जूलॉजी में कुल 52 सीटों में लविवि को 30 और कॉलेजों को 22 सीटें मिली हैं।  

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!