NPCIL Recruitment 2020: 10वीं & ग्रेजुएट पास के लिए बंपर भर्तियां, 21,700 रुपये मिलेगी सैलरी

Edited By Riya bawa,Updated: 20 Dec, 2019 01:04 PM

npcil recruitment 2020 for 10th graduate pass salary rs 21 700

न्यूक्लियर पावर कोर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की ओर से ड्राइवर पदों ..

नई दिल्ली: न्यूक्लियर पावर कोर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की ओर से ड्राइवर, तकनीशियन ग्रेड बी, श्रेणी II- स्टीपेंडरी ट्रेनी / तकनीशियन, साइंटिफिक असिस्टेंट- बी और श्रेणी- I: स्टाइपेंडरी ट्रेनी/ साइंटिफिक असिस्टेंट पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है।  

पद विवरण 
पदों की संख्या -137 पद 
पद का नाम 
ड्राइवर, तकनीशियन ग्रेड बी
श्रेणी II- स्टीपेंडरी ट्रेनी / तकनीशियन
साइंटिफिक असिस्टेंट- बी और श्रेणी- I: स्टाइपेंडरी ट्रेनी / साइंटिफिक असिस्टेंट पद

शैक्षणिक योग्यता 

1.ड्राइवर पद
उम्मीदवार मान्यता प्राप्त संस्थान/ विश्वविद्यालय से 10वीं पास हो, उनके पास हेवी वाहन का लाइसेंस हो, साथ ही वाहन चलाने का दो साल का तजुर्बा हो। 

2.Technician-B
उम्मीदवार मान्यता प्राप्त संस्थान/ विश्वविद्यालय से 12वीं पास हो। इसके साथ 12वीं में साइंस और मैथ्स सब्जेक्ट पढ़ा हो,  60% नंबर से पास हो। 1 साल का ट्रेड सर्टिफिकेट हो।

आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि
इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 जनवरी 2020 है। 

आयु सीमा
ड्राइवर पद-उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष निर्धारित की गई है।
Technician-B- उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष निर्धारित की गई है।

ये है महत्वपूर्ण तारीखें 
आवेदन शुरू-17 दिसंबर 2019 
आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 जनवरी 2020

चयन प्रकिया
Driver Grade-1- लिखित परीक्षा(PreliminaryTest+AdvancedTest)+ड्राइविंग टेस्ट
Technician-B के लिए लिखित परीक्षा (Preliminary Test + Advanced Test) + स्किल टेस्ट
Category-II: Stipendiary Trainee/Technician(ST/TM) के लिए लिखित परीक्षा (Preliminary Test + Advanced Test) + स्किल टेस्ट
Category-II: Stipendiary Trainee/Technician(ST/TM) के लिए लिखित परीक्षा (Preliminary Test + Advanced Test) + स्किल टेस्ट

सैलरी 
वेतनमान : ड्राइवर पद के लिए - 19,900/ रुपये मिलेंगे।  
Technician-B के लिए -21,700 / रुपये मिलेंगे। 

ऐसे करें आवेदन 
उपरोक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट www.npcilcareers.co.in पर अप्लाई कर सकते है। 


 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!