बीते साल दिसम्बर से शुरू हुई नर्सरी दाखिला प्रक्रिया में...
नई दिल्ली: बीते साल दिसम्बर से शुरू हुई नर्सरी दाखिला प्रक्रिया में निजी, अनएडेड और मान्यता प्राप्त स्कूलों में खाली बची सीटों के लिए कराए गए आवेदनों पर ईडब्ल्यूएस डीजी कैटेगरी के लिए आज कम्प्यूटराइज्ड ड्रॉ का आयोजन किया जाएगा। सभी कम्प्यूटराइज्ड ड्रॉ को मिलाकर यह 10वीं कम्प्यूटराइज्ड ड्रॉ होगा।

इससे पहले शिक्षा निदेशालय प्राथमिक स्तर की कक्षाओं में नर्सरी, केजी, कक्षा 1 व कक्षा 2 से ऊपर की कक्षाओं की निजी, अनएडेड और मान्यताप्राप्त स्कूलों में खाली सीटों के लिए 9 कम्प्यूटराइज्ड ड्रॉ आयोजित कर चुका है। आज निदेशालय शाम 4 बजे कॉफ्रेंस हॉल में खाली बची सीटों पर यह ड्रॉ आयोजित करेगा जिसके दाखिले पहले से जारी की जा चुकी गाइडलाइन्स के अनुसार स्कूलों द्वारा किए जाएंगे।

गौरतलब है कि आवेदन प्रक्रिया वीरवार से शुरू हो चुकी है जोकि 11 नवम्बर तक जारी रही थी। 15 नवम्बर को निदेशालय इन आवेदकों के लिए कम्प्यूटराइज्ड ड्रॉ का आयोजन करेगा। सभी अभिभावकों को फरवरी में जारी हुए दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए आवेदन करना है।
ढूँढिये अपने सही जीवनसंगी को अपने ही समुदाय में भारत मैट्रिमोनी पर - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन करे!जेएनयू: विवेकानंद की मूर्ति के नीचे चबूतरे पर लिखे आपत्तिजनक संदेश
NEXT STORY