ओडिशा के गंजाम जिले के ओडिया माध्यमिक विद्यालयों में स्मार्टफोन की मदद से जल्द ही एक ऑनलाइन शिक्षा व्यवस्था शुरू की जाएगी। एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी है।
बरहामपुर: ओडिशा के गंजाम जिले के ओडिया माध्यमिक विद्यालयों में स्मार्टफोन की मदद से जल्द ही एक ऑनलाइन शिक्षा व्यवस्था शुरू की जाएगी। एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी है।
गंजाम जिला कलेक्टर विजय अमृता कुलांगे ने बताया कि पहले चरण में यह व्यवस्था प्रयोग के आधार पर प्राथमिक विद्यालयों के पांचवी और छठी कक्षा के छात्रों के लिये शुरू की जाएगी। कुलांगे को ही इस व्यवस्था को शुरू करने का विचार आया था।
अधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन ने प्राथमिक विभागों में विभिन्न विषयों पर अध्यापकों द्वारा ली गई कुछ बेहतरीन कक्षाओं को रिकॉर्ड करने की तैयारी शुरू कर दी है, जो यूट्यूब और वाट्सएप पर उपलब्ध रहेंगी। कुलांगे ने कहा कि अगर सबकुछ ठीक रहा तो ये रिकॉडिंग फरवरी 2019 के अंत तक उपलब्ध हो जाएंगी।
गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड जैसी देश की विभिन्न सरकारी संस्थानों में नौकरी का बंपर अवसर
NEXT STORY