इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (IBPS) ने ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) के पदों पर भर्ती के लिए हुए प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। परिणाम आधिकारिक वेबसाइट ibps,in पर जारी किए गए हैं।
एजुकेशन डेस्क: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (IBPS) ने ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) के पदों पर भर्ती के लिए हुए प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। परिणाम आधिकारिक वेबसाइट ibps,in पर जारी किए गए हैं। उम्मीदवार अपने रजिस्ट्रेशन नंबर व जन्म तिथि के जरिए परिणाम चेक कर सकते हैं।
प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार मेन परीक्षा में भाग लेंगे। मेन परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर योग्य उम्मीदवारों को क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में ऑफिस असिस्टेंट के पद पर नियुक्त किया जाएगा। IBPS RRB Mains परीक्षा 28 फरवरी 2021 को आयोजित होने वाली है। मेन्स एडमिट कार्ड फरवरी 2021 के दूसरे सेकंड में जारी होने की उम्मीद है।
बता दें कि, IBPS RRB क्लर्क भर्ती भारत भर में ग्रामीण बैंक में कार्यालय सहायक (मल्टीपर्पस) CRP RRBs IX के कुल 4624 पदों को भरने के लिए किया जा रहा है, जिसमें आंध्र प्रदेश ग्रामीण विकास बैंक, आंध्र प्रगति ग्रामीण बैंक, बंगला ग्रामीण विकास बैंक, पंजाब ग्रामीण बैंक, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक आदि शामिल हैं।
उम्मीदवार ऐसे चेक करें अपना परिणाम
उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करें।
होमपेज पर सीआरपी आरआरबी -ऑफिस असिस्टेंट' लिंक पर क्लिक करें।
अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज कर सबमिट करें।
स्क्रीन पर आपका रिजल्ट प्रदर्शित होगा। डाउनलोड करें या प्रिंट आउट ले लें।
महाराष्ट्र बोर्ड: 10वीं-12वीं परीक्षाओं की डेटशीट हुई जारी, जानें कब शुरू होंगे एग्जाम
NEXT STORY