पीयू में पुरानी कमेटी ही करेगी यौन शोषण के मामलों की जांच

Edited By Riya bawa,Updated: 06 Mar, 2020 10:17 AM

old committee will investigate the harassment cases in pu

पंजाब यूनिवर्सिटी के यौन शोषण के मामलों की जांच पुरानी कमेटी ही करेगी। सिंडिकेट की 8 मार्च को होने जा रही बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लगेगी। एक दो नए सदस्यों को जगह जरूर मिली है, लेकिन बाकी कमेटी मेंबर लगभग वही हैं। इन मामलों की जांच के लिए पीयूकैश...

पंजाब यूनिवर्सिटी के यौन शोषण के मामलों की जांच पुरानी कमेटी ही करेगी। सिंडिकेट की 8 मार्च को होने जा रही बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लगेगी। एक दो नए सदस्यों को जगह जरूर मिली है, लेकिन बाकी कमेटी मेंबर लगभग वही हैं। इन मामलों की जांच के लिए पीयूकैश कमेटी बनी है। इस कमेटी में पिछले साल तक नौ सदस्य होते थे, लेकिन इस बार संख्या बढ़ाकर 11 कर दी गई है। पीयू की ओर से पिछले साल एक कमेटी बनाई गई थी लेकिन उसमें शामिल किए गए नामों पर भारी विरोध दर्ज हुआ था। कमेटी के कुछ मेंबरों पर गंभीर आरोप लगे थे। विवाद बढ़ता देख पीयू प्रशासन ने नई कमेटी को भंग कर दिया और पुरानी ही कमेटी को ही दोबारा सक्रिय कर दिया गया। साल बदलने पर नई  कमेटी पीयू की ओर से बनाने की बजाय पुरानी ही कमेटी को फिर से अधिकार दिए जा रहे हैं।

 

सिंडिकेट की बैठक में लगाई जाएगी मुहर

सिंडिकेट की बैठक में इस कमेटी को पास कर दिया जाएगा। सेंटर फॉर वीमेन स्टडीज की प्रो. मनविंदर कौर को पीयूकैश कमेटी का चेयरपर्सन बनाया गया है। इनके अलावा प्रो. रजत संधीर, प्रो. योजना रावत, डिप्टी रजिस्ट्रार पूनम चोपड़ा, एसओ इंदर मोहन, डॉ. नवनीत कौर, पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट से एडिशनल एडवोकेट जनरल रीता कोहली, एडवोकेट सुबरीत कौर, सुनीता धारीवाल, बॉटनी विभाग से प्रो. प्रोमिला पाठक, वीमेन स्टडीज से डॉ. अमीर सुल्ताना कमेटी में मेंबर बनाई गई हैं। इस बार सीनेट के चुनाव में 60 लाख रुपये खर्च होंगे। पिछले चुनाव में भी बजट यही था। इस बार बजट में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गई है। पीयू प्रशासन के अपने खजाने में पैसे बचाने की कोशिश को अच्छा माना जा रहा है। पीयू अपने खर्चे कम करके अपना बेहतर प्रदर्शन करना चाहता है। यह प्रस्ताव भी बैठक में लाया जा रहा है। इसके अलावा कई अन्य प्रस्ताव भी शामिल होने की संभावना हैं, जिन पर मुहर लगेगी।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!