इटावा में 37 स्कूलों के प्रधानाचार्यों का वेतन रोकने के दिए आदेश

Edited By pooja,Updated: 03 Jan, 2019 05:31 PM

orders to stop the salary of principals of 37 schools in etawah

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले मे यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारियों को लेकर बरती जा रही लापरवाही के मद्देनजर 37 स्कूलो के प्रधानाचार्यो का वेतन रोक दिया गया है।

इटावा: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले मे यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारियों को लेकर बरती जा रही लापरवाही के मद्देनजर 37 स्कूलो के प्रधानाचार्यो का वेतन रोक दिया गया है।   

इटावा के जिला विघालय निरीक्षक राजू राणा ने बुधवार को यहॉ बताया कि यूपी बोर्ड की परीक्षा की तैयारियो को लेकर कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसे लेकर शिक्षा विभाग ने सख्त रूख अपनाया है। इस कारण परीक्षा केन्द्र बनाए जिन विद्यालयों में तैयारियां पूरी नहीं हैं उनके प्रधानाचार्यों का वेतन रोक दिया गया है। यह वेतन तब तक के लिए रोका गया है जब तक सभी तैयारियां दुरस्त नहीं हो जाती।   

उन्होंने बताया कि ग्या प्रसाद वर्मा स्मारक इंटर कालेज बिजपुरी खेड़ा , बीएसटी इंटर कालेज बलरई इटावा,जिला पंचायत उच्च माध्यमिक विद्यालय सरसईनावर, बलबंत शहीद इंटर कालेज नगरिया यादवान ,जनसहयोगी बालिका इंटर कालेज बसरेहर ,लाला सियाराम इंटर कालेज सरसईनावर ,कलावती रामप्यारी बालिका इंटर कालेज लखना ,कर्मक्षेत्र इंटर कालेज इटावा ,सनातन धर्म इंटर कालेज इटावा,शिवनारायण इंटर कालेज इटावाश् जनता इंटर कालेज इटावा,तिवारी ज्वाला प्रसाद आर्यकन्या इंटर कालेज इटावा,शीतल प्रसाद शोराबाल बालिका इंटर कालेज इटावा ,सर्वाेदय इंटर कालेज लौंगपुर,मुलायम सिंह इंटर कालेज रायनगर ,हिन्दू विद्यालय इंटर कालेज जसवंतनगर, अशोक इंटर कालेज अंडावली कोकावली, जनता इंटर कालेज पूठन सकरौली,महात्मा गांधी सैनिक इंटर कालेज पछायगांव, जनता इंटर कालेज बकेवर,लोकमान्य रूरल इंटर कालेज महेवा, बिहारी जी इंटर कालेज अहेरीपुर ,चो. जवाहर सिंह इंटर कालेज सुतियानी,इंदिरा गांधी इंटर कालेज खरगपुर सरैया, जनसहयोगी इंटर कालेज मोढ़ी भरथना, एसएवी इंटर कालेज भरथना,आर्यश्यामा इंटर कालेज भरथना,जवाहर लाल नेहरू इंटर कालेज बुआपुर,डा. राममनोहर लोहिया इंटर कालेज धनुआ,राजकीय बालिका इंटर कालेज जसवंतनगर और अमिताभ बच्चन राजकीय इंटर कालेज सैफई के प्रधानाचार्यो का वेतन रोकने के आदेश दिये गये है ।   

उन्होंनेे बताया कि इटावा जिले में इस वर्ष 74 विद्यालयों को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है । सरकार के निर्देश के मुताबिक इस वर्ष यूपी बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में कराई जाएंगी। इसके साथ ही वॉयस रिकार्डर भी लगाए जाएंगे। जिन कक्षों में बैठकर विद्यार्थी परीक्षा देंगे उन सभी कमरों में सीसीटीवी और वायस रिकार्डर होना जरूरी है।   इस संबंध में पहले ही निर्देश दे दिए थे इसके बाद डीआईओएस ने नोडल अधिकारी बनाकर इन स्कूलों में परीक्षा से संबंधित तैयारियों की जांच कराई तो परीक्षा केन्द्र बनाए गए 37 विद्यालय ऐसे मिले जिनके सभी कमरों में सीसीटीवी और वायस रिकार्डर की सुविधा उपलध नहीं है। इसे गंभीरता से लेते हुए डीआईओएस ने इन सभी 37 विद्यालयों में न सिर्फ सीसीटीवी तथा वॉयस रिकार्डर लगवाने के निर्देश दिए बल्कि इन विद्यालयों के प्रधानाचार्यों का वेतन भी रोके जाने के आदेश दे दिए हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!