PSEB 10वीं की वार्षिक परीक्षाएं आज से, 50336 परीक्षार्थी होंगे अपीयर

Edited By Sonia Goswami,Updated: 15 Mar, 2019 09:11 AM

pseb 10th annual examinations from today

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की 10वीं की वार्षिक परीक्षाएं शुक्रवार को जिले के 278 परीक्षा केंद्रों में शुरू होंगी।

लुधियाना (विक्की): पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की 10वीं की वार्षिक परीक्षाएं शुक्रवार को जिले के 278 परीक्षा केंद्रों में शुरू होंगी। जिला शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 10वीं की परीक्षाओं में 50336 परीक्षार्थी अपीयर होंगे जिनमें 46921 परीक्षार्थी रैगुलर और 3415  ओपन के शामिल हैं। परीक्षाओं की तैयारियों में लगे विभागीय अधिकारी आज दिनभर परीक्षा केंद्रों से डिटेल एकत्रित करते रहे। डी.ई.ओ. स्वर्णजीत कौर ने बताया कि बोर्ड द्वारा बनाए गए कुल 278 परीक्षा केंद्रों में से अधिकतर केंद्र तो पहले से ही 12वीं के सैंटर बने हुए हैं जबकि कई सैंटर जो सिर्फ 10वीं के लिए ही बनाए थे आज खुल गए। 


बोर्ड की ओर से जारी डेटशीट के मुताबिक 10वीं का पहला पेपर पंजाबी विषय का होगा। परीक्षा का समय सुबह 10 से 1.15 बजे तक रखा गया है। परीक्षाएं 2 अप्रैल को समाप्त होंगी। विभागीय अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक परीक्षा केंद्रों में चैकिंग के लिए बोर्ड की ओर से 14 फ्लाइंग टीमों का गठन किया गया है जो परीक्षा केंद्रों में चैकिंग करेंगी।  

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!