रेलवे दे रहा है 1 लाख रुपए जीतने का मौका, बस क्लिक करनी होगी एक बढ़िया फोटो

Edited By Punjab Kesari,Updated: 09 Feb, 2018 03:15 PM

railway is giving chance to win 1 lakh rupees just have to do this work

हर किसी को फोटो खीचने का शौक होता है। ज्यादातर लोग अपने - अपने फोन के कैमरे से फोटो ...

नई दिल्ली : हर किसी को फोटो खीचने का शौक होता है। ज्यादातर लोग अपने - अपने फोन के कैमरे से फोटो क्लिक करते मिल जाएगें। लेकिन अगर आपको फोटोग्राफी करने का शौक है और आपके पास फोटो खींचने की अच्छी स्किल है तो आप 1 लाख रुपए जीत सकते है। बस आपको भारतीय रेलवे से जुड़ी कोई बढ़िया सी तस्वीर खींचनी है और उस तस्वीर से जुड़ी सारी जानकारियों के साथ उसे रेलवे को 26 फरवरी तक भेज देना। 

दरअसल इंडियन रेलवे ने एक खास फोटोग्राफी कंपटीशन का एलान किया है। इसमें आपको जीवनरेखा के प्रति अपना प्यार दिखना है। आपको अपने कैमरे से रेलवे की बेहतरीन तस्वीरें उतारनी हैं और उन्हें रेलवे को भेजना है। आप कितनी भी तस्वीरें भेज सकते हैं। अगर तस्वीर या तस्वीरें चुन ली गईं तो इनाम और प्रमाण पत्र मिलेगा। इनाम लेने के लिए जहां भी बुलाया जाएगा वहां आने व जाने के लिए 3 एसी की टिकट भी मिलेगी। यह प्रतियोगिता 26 जनवरी से शुरू होगी और 26 फरवरी तक चलेगी। इसके लिए विभिन्न स्तर पर पुरस्कार दिए जाएगें। 

मंडलीय स्तर - 68 मंडल
पहला पुरस्कार - 10000 रुपए
दूसरा पुरस्कार - 5000 रुपए
तीसरा पुरस्कार - 3000 रुपए

क्षेत्रीय - 17 क्षेत्र
पहला पुरस्कार - 20000 रुपए
दूसरा पुरस्कार - 15000 रुपए
तीसरा पुरस्कार - 10000 रुपए


PunjabKesari
 

भारतीय रेल स्तर
पहला पुरस्कार - 1,00,000 रुपए
दूसरा पुरस्कार - 75,000 रुपए
तीसरा पुरस्कार - 50,000 रुपए
इनके अलावा 25 हजार रुपए के 10 सांत्वना पुरस्कार।

ये हैं प्रतियोगिता में भाग लेने के नियम
फोटो हाई क्वालिटी 300 डीपीआई और 2 एमबी के साइज में होनी चाहिए।

फोटो पर कोई लोगों या वाटर मार्क नहीं होना चाहिए।

हर प्रविष्टि के साथ स्थान, स्टेशन,डिवीजन, भेजने वाले का नाम व ईमेल कीपूरी जानकारी देनी जरूरी है।

गतिशील लोको, पायदान और चलती रेलगाड़ी से की गई फोटाग्राफी स्वीकार नहीं होगी।

फोटो जमा कराने के बाद उसको किसी भी रूप में इस्तेमाल करने का अधिकार एंव कॉपीराइट भारतीय रेल के पास होगा।

कोई कितनी भी फोटो भेज सकता है।

अपनी गई तस्वीरें देश के विभिन्न मेट्रो शहरों में राष्ट्रीय स्तर की प्रदर्शनियों में प्रदर्शित किए जाएंगे।

जीतने वाले को प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। इसके अलावा अपने घर से पुरस्कार स्थल तक की यात्रा के लिए 3एसी का आनेजाने का टिकट दिया जाएगा।

अन्य नियम व शर्तों के लिए Www.mygov.in पर क्लिक कर सकते है। 

कहां भेजें फोटो
फोटो photographywithrailways@gmail.com पर या संबंधित क्षेत्रीय रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी को मेल करें अथवा www.mygov.in पर अपलोड करें।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!