Sarkari Jobs: बिना परीक्षा के रेलवे में 2800 पदों पर होगी भर्तियां,फिर मिला आवेदन का मौका

Edited By Riya bawa,Updated: 03 Apr, 2020 12:35 PM

railway jobs 2020 rrb rrc new notice about last date extended

रेलवे रिक्रूटमेंट सेल- ईस्टर्न रेलवे कोलकाता की और से ट्रेड अप्रेंटिस के पदों पर निकली 2792 भर्तियों को लेकर नया नोटिस जारी किया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते है। रेलवे ने कहा...

नई दिल्ली: रेलवे रिक्रूटमेंट सेल- ईस्टर्न रेलवे कोलकाता की और से ट्रेड अप्रेंटिस के पदों पर निकली 2792 भर्तियों को लेकर नया नोटिस जारी किया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते है। रेलवे ने कहा है कि आवेदन की अंतिम 5 अप्रैल के बाद भी उम्मीदवारों को आवेदन का मौका मिलेगा। हालांकि 5 अप्रैल को शाम साढ़े 6 बजे एप्लीकेशन सब्मिट करने की विंडो बंद हो जाएगी लेकिन हालात सामान्य होने के बाद आवेदन की विंडो 15 दिनों के लिए फिर से खोली जाएगी। 

रेलवे रिक्रूटमेंट सेल का कहना है कि उसे ऐसी शिकायतें मिल रही हैं कि उम्मीदवारों को लॉकडाउन की वजह से ईडब्ल्यूएस, जाति प्रमाणपत्र जैसे अपने जरूरी डॉक्यूमेंट्स का बंदोबस्त करने दिक्कत हो रही है। लॉकडाउन के चलते सायबर कैफ भी बंद है जिसके चलते वह फॉर्म नहीं भर पा रहे हैं। 

पद विवरण 
1. ट्रेड अप्रेंटिस, पद : 2792
हावड़ा डिविजन
(पदों का विवरण ट्रेड के अनुसार)
फिटर, पद : 281 (अनारक्षित : 100)
वेल्डर, पद : 61 (अनारक्षित : 27)
मेकेनिक (एमवी), पद : 09 (अनारक्षित : 06)
मेकेनिक (डीजल), पद : 17 (अनारक्षित : 09)
ब्लैकस्मिथ, पद : 09 (अनारक्षित : 06)
कारपेंटर, पद : 09 (अनारक्षित : 06)
लाइनमैन (जनरल), पद : 09 (अनारक्षित : 06)
रेफ्रिजरेशन एंड एसी मेकेनिक, पद : 08 (अनारक्षित : 05)
इलेक्ट्रिशियन, पद : 220 (अनारक्षित : 81)
मेकेनिक मशीन टूल मेंटीनेंस, पद : 09 (अनारक्षित : 06

माल्दा डिविजन
इलेक्ट्रिशियन, पद : 41 (अनारक्षित : 17)
रेफ्रिजरेशन एंड एसी मेकेनिक, पद : 06 (अनारक्षित : 02)
फिटर, पद : 47 (अनारक्षित : 19)
वेल्डर, पद : 03 (अनारक्षित : 02)
पेंटर, पद : 02 (अनारक्षित)
कारपेंटर, पद : 02 (अनारक्षित)

आसनसोल डिविजन
फिटर, पद : 151 (अनारक्षित : 68)
टर्नर, पद : 14 (अनारक्षित : 06)
वेल्डर (जी एंड ई), पद : 96 (अनारक्षित : 44)
इलेक्ट्रिशियन, पद : 110 (अनारक्षित : 49)
मेकेनिक (डीजल), पद : 41 (अनारक्षित : 19)

लिलुआ वर्कशॉप
फिटर, पद : 80 (अनारक्षित : 32)
मशीनिस्ट, पद : 11 (अनारक्षित : 04)
टर्नर, पद : 05 (अनारक्षित : 03)
वेल्डर (जी एंड ई), पद : 68 (अनारक्षित : 28)
पेंटर (जनरल), पद : 05 (अनारक्षित : 03)
इलेक्ट्रिशियन, पद : 15 (अनारक्षित : 06)
वायरमैन, पद : 15 (अनारक्षित : 06)
रेफ्रिजरेशन एंड एसी, पद : 05 (अनारक्षित : 03)

शैक्षणिक योग्यता 
उम्मीदवार मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ दसवीं की परीक्षा पास हो और पद से संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट प्राप्त होना चाहिए। 

 आयु सीमा 
- न्यूनतम 15 और अधिकतम 24 वर्ष से कम होनी चाहिए। 
- अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग के लिए तीन वर्ष, एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए पांच वर्ष और दिव्यांगों को दस वर्ष की छूट दी जाएगी। 

 चयन प्रक्रिया
योग्य उम्मीदवारों का चयन शैक्षणिक योग्यता में प्राप्त अंकों के आधार पर बनी मेरिट सूची के आधार पर किया जाएगा। 

आवेदन शुल्क 
- 100 रुपये। इसका भुगतान ऑनलाइन माध्यम से क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड, एसबीआई यूपीआई या नेट बैंकिंग के जरिए कर सकते हैं। 
- एससी/एसटी/दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा। 

ऐसे करें आवेदन 
उपरोक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट वेबसाइट www.rrcer.com पर अप्लाई कर सकते है।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!