रेलवे में निकली 1 लाख से ज्यादा पदों पर बंपर नौकरी, आज ही करें आवेदन

Edited By pooja,Updated: 12 Mar, 2019 12:39 PM

railway recruitment cell jobs

रेलवे में नौकरी पाने वालों के लिए खुशखबरी की खबर की है। रेलवे रिक्रूटमेंट सेल  (RRC) ने ग्रुप डी के 1 लाख से ज्यादा पदों पर आवेदन के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

नई दिल्ली: रेलवे में नौकरी पाने वालों के लिए खुशखबरी की खबर की है। रेलवे रिक्रूटमेंट सेल  (RRC) ने ग्रुप डी के 1 लाख से ज्यादा पदों पर आवेदन के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आज से किया जा सकता है। अगर इन पदों में एक्स सर्विसमैन और अन्य वेकन्सी को भी शामिल कर दिया जाए तो यहा कुल 1.50 वैकेंसी बैठती हैं। आवेदन का लिंक आज शाम 5 बजे से एक्टिव होगा। 
PunjabKesari

RRC Level 1 Notification 2019 को आप रेलवे रिक्रूटमेंट सेल की ऑफिशल वेबसाइट या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं। वहीं RRC Level 1 Post Qualification 2019 के लिए आपको नोटिफिकेशन पढ़ना होगा। इन पदों के लिए आवेदन 12 अप्रैल रात 11.59 बजे तक किया जा सकता है। वहीं फीस जमा करने के लिए अलग-अलग तारीख दी गई है। 

ऑनलाइन फीस जमा करने की अंतिम तारीख 23 अप्रैल रात 11.59 बजे तक है वहीं SBI Challan के जरिए फीस जमा कराने की अंतिम तारीख 18 अप्रैल दोपहर एक बजे तक है। इसी तरह पोस्ट ऑफिस चालान के जरिए फीस जमा करने की अंतिम तारीख भी 18 अप्रैल दोपहर एक बजे तक है। ऐप्लिकेशन फॉर्म की फाइनल सबमिशन डेट 26 अप्रैल रात 11.59 बजे तक है।  इन पदों के लिए ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित टेस्ट का आयोजन सितंबर या अक्टूबर 2019 में किया जाएगा। 

आयु सीमा - 18 से 33 वर्ष के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। 

RRC Level 1 एग्जाम फीस
सामान्य वर्ग के आवेदकों को 500 रुपए फीस जमा करानी होगी। परीक्षा में शामिल होने के बाद इसमें से 400 रुपए लौटा दिए जाएंगे। इसी तरह PwBD / Female /Transgender/ Ex-Servicemen SC/ST/Minority Communities और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के आवेदकों को 250 रुपए फीस जमा करनी होगी। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!