राजस्थान बोर्ड की 10वीं-12वीं की परीक्षाएं 6 मई से, यहां चेक करें पूरा टाइम टेबल

Edited By rajesh kumar,Updated: 26 Feb, 2021 02:17 PM

rajasthan board 10th 12th examinations from may 6

सेकंडरी परीक्षा छह मई से प्रारंभ होकर 25 मई को समाप्त होगी। सीनियर सेकेंडरी परीक्षाएं छह मई से 29 मई तक होगी। सीनियर सेकेंडरी परीक्षाएं छह मई से 29 मई तक होगी। इसके अलावा सेकंडरी व्यवसायिक और प्रवेशिका परीक्षाएं छह मई से प्रारंभ होकर 27 मई को समाप्त...

एजुकेशन डेस्क: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं छह मई से शुरु होंगी। बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. धर्मपाल जारोली ने आज परीक्षा कार्यक्रम घोषित करते हुए बताया कि सेकंडरी परीक्षा छह मई से प्रारंभ होकर 25 मई को समाप्त होगी। सीनियर सेकेंडरी परीक्षाएं छह मई से 29 मई तक होगी। सीनियर सेकेंडरी परीक्षाएं छह मई से 29 मई तक होगी। इसके अलावा सेकंडरी व्यवसायिक और प्रवेशिका परीक्षाएं छह मई से प्रारंभ होकर 27 मई को समाप्त होंगी।

उन्होंने बताया कि सभी परीक्षाएं प्रात: 8:30 से 11:45 के सत्र में आयोजित की जाएगी। परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम बोर्ड की अधिकृत वेबसाइट पर उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि बोर्ड नियत समय पर परीक्षाएं कराने के लिए वचनबद्ध है। इसी को ध्यान में रखते हुए परीक्षा कार्यक्रम घोषित किया गया है। उम्मीदवार 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का पूरा टाइम टेबल नीचे देख सकते हैं, जोकि इस प्रकार है.....

10वीं परीक्षाओं का टाइम टेबल
6 मई - अंग्रेजी अनिवार्य विषय
11 मई - अनिवार्य हिन्दी
15 मई - गणित
19 मई - विज्ञान
22 मई - सामाजिक विज्ञान
25 मई - तृतीय भाषा- संस्कृत, उर्दू, गुजराती, सिंधी, पंजाबी विषय की परीक्षा होगी

12वीं परीक्षाओं का टाइम टेबल
06 मई - पर्यावरण विज्ञान/दर्शनशास्त्र 
7 मई -  अंग्रेजी अनिवार्य
8 मई - हिन्दी अनिवार्य
10 मई - इतिहास/व्यवसाय अध्ययन/कृषि रसायन विज्ञान/ रसायान विज्ञान
11 मई - मनोविज्ञान
12 मई - सूचना प्रौद्योगिकी और प्रोग्रामिंग
13 मई - भूगोल/लेखाशास्त्र/भौतिक विज्ञान 
15 मई - ऑटोमोबाईल/सौंदर्य एवं स्वास्थ्य/स्वास्थ्य देखभाल/सूचना प्रौद्योगिकी और सूचना प्रौद्योगिकी की समर्पित सेवाऐं ,फुटकर बिक्री/ ट्रेवल एण्ड ट्यूरिज्म निजी सुरक्षा/परिधान निर्मित वस्त्र और गृह सज्जा/ इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रोनिक्स/सूक्ष्म सिचाई प्रणाली (कृषि) ऋग्वेद/शुक्ल यजुर्वेद/कृष्ण यजुर्वेद/सामवेद/ अथर्ववेद न्याय दर्शन/वेदान्त दर्शन/मीमांसा दर्शन/जैन दर्शन/निम्बार्क दर्शन/वल्लभ दर्शन/सामान्य दर्शन /रामानन्द दर्शन/व्याकरण शास्त्र/साहित्य शास्त्र/पुराणेतिहास/धर्मशास्त्र/ज्योतिष शास्त्र/ सामुद्रिक शास्त्र/ वास्तुविज्ञान/पौरोहित्य शास्त्र 
17 मई - गणित
18 मई - अर्थशास्त्र/शीघ्र लिपि-हिन्दी/अंग्रेजी/कृषि जीव विज्ञान/जीव विज्ञान
19 मई - शारीरिक शिक्षा
20 मई - राजनीति विज्ञान/भूविज्ञान/कृषि विज्ञान
21 मई - हिन्दी साहित्य, उर्दू साहित्य, सिन्धी साहित्य, गुजराती साहित्य, पंजाबी साहित्य, राजस्थानी साहित्य, फारसी, प्राकृत भाषा/टंकण लिपि (अंग्रेजी)
22 मई - समस्त संगीत विषय
24 मई - चित्रकला
25 मई - समाजशास्त्र
26 मई - संस्कृत साहित्य/संस्कृत 
27 मई - अंग्रेजी साहित्य/टंकण लिपि (हिन्दी)
28 मई - गृह विज्ञान
29 मई - लोक प्रशासन

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!