राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) की ओर से पशु चिकित्सा अधिकारी भर्ती परीक्षा और लाइब्रेरियन ग्रेड द्वितीय भर्ती परीक्षा को स्थगित कर...
नई दिल्ली: राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) की ओर से पशु चिकित्सा अधिकारी भर्ती परीक्षा और लाइब्रेरियन ग्रेड द्वितीय भर्ती परीक्षा को स्थगित कर दिया। यह फैसला कोरोना वायरस के संक्रमण और लॉकडाउन के चलते आरपीएससी ने लिया है। बता दें कि यह दोनों ही भर्ती परीक्षाएं 29 अप्रैल को होनी थी। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर अपडेट चेक कर सकते है।

इन पदों पर होगी भर्ती
पशु चिकित्सा अधिकारी भर्ती 900 पदों व लाइब्रेरियन ग्रेड द्वितीय भर्ती 12 पदों के लिए हो रही है। नई तारीखों की घोषणा लॉकडाउन समाप्त होने के बाद की जाएगी।

ये परीक्षाएं टली
राजस्थान सर्बोडिनेट एंड मिनिस्ट्रियल सर्विसेस सेलेक्शन बोर्ड (आरएसएमएसएसबी) ने अप्रैल और मई में होने वाली भर्ती परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। बोर्ड ने इस अवधि में होने वाली तीन भर्ती परीक्षाओं को टाल दिया है।
आरएसएमएसएसबी ने 12 अप्रैल को होने वाली लाइब्रेरी ग्रेड III सीधी भर्ती परीक्षा, 19 अप्रैल को होने वाली फार्मासिस्ट सीधी भर्ती परीक्षा 2019 और 10 मई को प्रस्तावित एग्रीकल्चर सुपरवाइजर सीधी भर्ती परीक्षा 2019 को स्थगित कर दिया है।
ऐसे करें चेक
इन परीक्षाओं के बारे में अपडेट रहने के लिए कैंडिडेट आरपीएससी की वेबसाइट www.rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं।
कोरोना वायरस: आईपी यूनिवर्सिटी ने बढ़ाई आवेदन की आखिरी तारीख
NEXT STORY