साइंटिफिक असिस्टेंट और स्टाइपेंड्री ट्रेनी के लिए निकली है भर्ती-करें आवेदन

Edited By ,Updated: 11 Jan, 2019 05:23 PM

recruitment application for scientific assistant and stylish train

न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एनपीसीआईएल) ने विभिन्न श्रेणी में कुल 324 रिक्त पदों पर नियुक्तियां करने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। इसके तहत साइंटिफिक असिस्टेंट और स्टाइपेंड्री ट्रेनी के पदों को भरा जाएगा।

एजुकेशन डेस्कः न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एनपीसीआईएल) ने विभिन्न श्रेणी में कुल 324 रिक्त पदों पर नियुक्तियां करने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। इसके तहत साइंटिफिक असिस्टेंट और स्टाइपेंड्री ट्रेनी के पदों को भरा जाएगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2019 है। 

स्टाइपेंड्री ट्रेनी/साइंटिफिक असिस्टेंट (एसटी/एसए)(कैटगरी-01)-डिप्लोमा होल्डर (इंजीनियरिंग), कुल पद : 51
(विषयानुसार रिक्तियों का वर्गीकरण)
मेकेनिकल, पद : 26
इलेक्ट्रिकल, पद : 17
इलेक्ट्रॉनिक्स, पद : 05
कैमिकल, पद : 03

PunjabKesari

योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ मेकेनिकल/इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स/कैमिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा प्राप्त हो। 
- एसएससी/एचएससी के बाद इंजीनियरिंग का डिप्लोमा तीन वर्ष की अवधि का होना चाहिए। 

स्टाइपेंड्री ट्रेनी/साइंटिफिक असिस्टेंट (एसटी/एसए)(कैटगरी-01)-साइंस ग्रेजुएट (केमेस्ट्री), कुल पद : 70
योग्यता : मुख्य विषय के रूप में केमेस्ट्री के साथ न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों से बीएससी की डिग्री प्राप्त हो। बारहवीं के स्तर पर गणित अनिवार्य विषय के रूप में होना चाहिए। 

आयु सीमा : न्यूनतम 18 और अधिकतम 25 वर्ष। 

साइंटिफिक असिस्टेंट/बी-डिप्लोमा होल्डर्स (सिविल इंजीनियरिंग), कुल पद : 07
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा प्राप्त किया हो। 
- एसएससी/एचएससी के बाद इंजीनियरिंग डिप्लोमा तीन वर्ष की अवधि का मान्य होगा। 
आयु सीमा : न्यूनतम 18 और अधिकतम 30 वर्ष। 

स्टाइपेंड्री ट्रेनी/टेक्निशियन (एसटी/टीएम)(कैटगरी-02)-प्लांट ऑपरेटर, कुल पद : 51
योग्यता : विज्ञान विषयों में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ बारहवीं की परीक्षा पास होना चाहिए।
- एसएससी स्तर पर अंग्रेजी एक विषय के रूप में होना चाहिए।

स्टाइपेंड्री ट्रेनी/टेक्निशियन (एसटी/टीएम)(कैटगरी-02)-मेंटेनर, कुल पद : 145
(विषयानुसार रिक्तियों का वर्गीकरण)
फिटर, पद : 17
इलेक्ट्रिशियन, पद : 06
इलेक्ट्रॉनिक्स मेकेनिक, पद : 108
इंस्ट्रूमेंट मेकेनिक, पद : 07
वेल्डर, पद : 03 
मशीनिस्ट, पद : 03 
डीजल मेकेनिक, पद : 01
योग्यता : न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ एसएससी की परीक्षा पास हो और संबंधित ट्रेड में दो वर्ष का आईटीआई प्रमाणपत्र प्राप्त होना चाहिए। 
आयु सीमा : न्यूनतम 18 और अधिकतम 24 वर्ष। 

PunjabKesari

जरूरी सूचना : आयु सीमा में एससी/एसटी उम्मीदवारों को पांच वर्ष और ओबीसी उम्मीदवारों को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी।

वेतन : 
- स्टाइपेंड्री ट्रेनी/साइंटिफिक असिस्टेंट (कैटगरी-1) :
प्रथम वर्ष : 16,000 रुपए।
द्वितीय वर्ष : 18,000 रुपए।
- स्टाइपेंड्री ट्रेनी/टेक्निशियन (कैटगरी-2):
प्रथम वर्ष : 10,500 रुपए। 
द्वितीय वर्ष : 12,500 रुपए। 

चयन प्रक्रिया : योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा/इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। 

आवेदन शुल्क: इसकी अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट देखें।

आवेदन प्रक्रियाः
-ऑनलाइन आवेदन के लिए  www.npcilcareers.co.in पर क्लिक करें। 
 
महत्वपूर्ण तिथियां :
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 31 जनवरी 2019

 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!