राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड (RVUNL) में जूनियर असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर सहित अन्य विभागों के कुल 1295 पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 02 मार्च से शुरू हो गई है।
एजुकेशन डेस्क: राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड (RVUNL) में जूनियर असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर सहित अन्य विभागों के कुल 1295 पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 02 मार्च से शुरू हो गई है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट energy.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन ओवदन करने की शुरूआती तिथि- 02-03-2021
ऑनलाइन आवेदन व शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि- 22-03-2021
वैकेंसी डिटेल
भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 1295 पदों को भरा जाएगा। जिसमें से जूनियर असिस्टेंट के नॉन टीएसपी में 768, स्टेनोग्राफर के नॉन टीएसपी में 35, टीएसपी में 03 पद, जूनियर अकाउंटेंट के नॉन टीएसपी में 280, टीएसपी के 33 पद, जूनियर लीगल ऑफिसर JLO के नॉन टीएसपी में 12 पद, टीएसपी में 01 पद, असिस्टेंट पर्सनल ऑफिसर के 11 पदों पर भर्तियां होनी है।
शैक्षिक योग्यता व आयुसीमा
सहायक कार्मिक अधिकारी के पदों के लि अभ्यर्थी को संबंधित डिसिप्लीन में डिग्री/डिप्लोमा या एमबीए/एमएसडब्ल्यू होना चाहिए। सभी पदों के लिए शैक्षिक योग्यता अलग-अलग है। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच है। विस्तृत जानकारी के लिए पूरा भर्ती नोटिफिकेशन देखें।
आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन करने वाले जनरल और आर्थिक रूप से कमजोर उम्मीदवारों के लिए 1600 रुपए एप्लीकेशन फीस तय की गई है। वहीं BC/ SC / ST / PH केटेगरी के उम्मीदवारों को 1400 रुपए भुगतान करने होंगे।
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें
TET अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी! 7 साल नहीं, आजीवन मान्य होगा एसटीईटी का सर्टिफिकेट
NEXT STORY