नौकरी: राजस्थान में सीएचओ के 7810 पदों पर भर्ती, बढ़ाए गए 1500 पद

Edited By rajesh kumar,Updated: 16 Dec, 2020 02:49 PM

recruitment of 7810 posts of cho in rajasthan increased 1500 posts

राजस्थान में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत 7810 पदों पर सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) की भर्तियां होंगी। पहले सीएचओ के लिए 6310 पदों पर भर्तियां होनी थी।

एजुकेशन डेस्क: राजस्थान में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत 7810 पदों पर सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) की भर्तियां होंगी। पहले सीएचओ के लिए 6310 पदों पर भर्तियां होनी थी। लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने (सीएचओ) की भर्ती प्रक्रिया में अब 1500 अतिरिक्त पद जोड़ने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी है। ये सभी नियुक्तियां संविदा के आधार पर होंगी।

स्वास्थ्य केन्द्रों में सीएचओ की सेवाएं जल्द होंगी उपलब्ध
एक सरकारी बयान के अनुसार, कोरोना वायरस महामारी के दौर में बार-बार परीक्षा करवाना संभव नहीं होने के मद्देनजर सीएचओ की प्रक्रियाधीन भर्ती के लिए पदों की संख्या बढ़ाकर 7810 की गयी है। इससे राज्य में दूर-दराज क्षेत्रों तक स्वास्थ्य केन्द्रों में सीएचओ की सेवाएं जल्द उपलब्ध होंगी।

'हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर' के रूप में क्रियाशील
उल्लेखनीय है कि आयुष्मान भारत अभियान के तहत राजस्थान में वर्ष 2022 तक उप-स्वास्थ्य केन्द्र स्तर तक के सभी स्वास्थ्य संस्थानों को 'हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर' के रूप में क्रियाशील किया जाना है। इसके तहत 6310 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन 31 अगस्त को जारी किया गया था। उक्त संविदा कार्मिकों को एनएचएम के परियोजना परिपालन योजना (पीआईपी) के प्रावधानों के तहत मानदेय व प्रोत्साहन राशि देय होंगे। 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!