IIT खड्गपुर में कई पदों पर भर्ती

Edited By Sonia Goswami,Updated: 08 Nov, 2018 09:36 AM

recruitment to many posts in iit kharagpur

इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी), खड्गपुर में सीनियर प्रोजेक्ट ऑफिसर/ प्रोजेक्ट ऑफिसर समेत कुल 40 पदों पर नियुक्ति की जाएंगी। भर्ती अनुबंध के आधार पर विभिन्न प्रोजेक्ट के लिए होंगी।  इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन...

नई दिल्लीः इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी), खड्गपुर में सीनियर प्रोजेक्ट ऑफिसर/ प्रोजेक्ट ऑफिसर समेत कुल 40 पदों पर नियुक्ति की जाएंगी। भर्ती अनुबंध के आधार पर विभिन्न प्रोजेक्ट के लिए होंगी।  इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 20 नवंबर 2018 है।   

लीड प्रोजेक्ट ऑफिसर (टेक्निकल), पद : 05
योग्यता : कंप्यूटर साइंस या इंफॉर्मेशन साइंस में बीई/बीटेक हो। या कंप्यूटर साइंस में एमएससी हो। या 
- कंप्यूटर एप्लीकेशन में मास्टर (एमसीए) डिग्री हो। 
- पद से संबंधित कार्यक्षेत्र में पांच साल का कार्यानुभव होना चाहिए।
मासिक वेतन : 50,000 रुपए।

प्रिंसीपल प्रोजेक्ट ऑफिसर (कंटेंट क्रिएशन), पद : 05
योग्यता : आईआईटी/एनआईटी या अन्य प्रमुख इंजीनियरिंग संस्थान से बीई/बीटेक की डिग्री प्राप्त की हो। या एमटेक किया हो।  
- फिजिक्स/केमिस्ट्री/मैथेमेटिक्स/जूलॉजी/बॉटनी में एमएससी डिग्री हो।
- पद से संबंधित कार्यक्षेत्र में पांच साल का कार्यानुभव हो। 
मासिक वेतन : 80,000 रुपए।

लीड प्रोजेक्ट ऑफिसर (कंटेंट क्रिएशन), पद : 08
योग्यता : फिजिक्स/केमिस्ट्री/मैथेमेटिक्स/जूलॉजी/बॉटनी/स्टेटिस्टिक्स/कंप्यूटर साइंस/हिस्ट्री/जियोग्राफी विषय में मास्टर डिग्री हो।
- एमएस ऑफिस और एमएस एक्सेल पर काम करने आता हो।
- पद से संबंधित विषय में शिक्षण का पांच साल का अनुभव हो। 
मासिक वेतन : 50,000 रुपए।

सीनियर प्रोजेक्ट ऑफिसर/प्रोजेक्ट ऑफिसर/जूनियर प्रोजेक्ट ऑफिसर (कंटेंट क्रिएशन), पद : 15
योग्यता : फिजिक्स/केमिस्ट्री/मैथेमेटिक्स/जूलॉजी/बॉटनी/स्टेटिस्टिक्स/कंप्यूटर साइंस/हिस्ट्री/जियोग्राफी विषय में बैचलर (ऑनर्स) या मास्टर डिग्री हो।
- एमएस ऑफिस और एमएस एक्सेल पर काम करने आता हो।
- पद से संबंधित विषय में शिक्षण का दो साल का अनुभव हो। 
मासिक वेतन : 50,000 रुपए।

सीनियर प्रोजेक्ट ऑफिसर/प्रोजेक्ट ऑफिसर/जूनियर प्रोजेक्ट ऑफिसर (सब्जेक्ट मैटर एक्सपर्ट), पद : 07 
योग्यता : फिजिक्स/केमिस्ट्री/मैथेमेटिक्स/जूलॉजी/बॉटनी/स्टेटिस्टिक्स/कंप्यूटर साइंस/हिस्ट्री/जियोग्राफी/इकोनॉमिक्स विषय में बैचलर (ऑनर्स) या मास्टर डिग्री हो। 
- इन विषयों को स्कूल स्तर पर हिन्दी, इंग्लिश या बंगाली भाषा में पढ़ा हो। 
- एमएस ऑफिस और एमएस एक्सेल पर काम करने आता हो।
- पद से संबंधित विषय में शिक्षण का तीन साल का अनुभव हो। 
मासिक वेतन : 35,000 रुपए।

चयन प्रक्रिया : लिखित परीक्षा/इंटरव्यू के माध्यम से योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। 

आवेदन शुल्क : 50 रुपए। इसका भुगतान डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से करना होगा, जो आईआईटी खड़गपुर के पक्ष में खड़गपुर में देय हो।

आवेदन प्रक्रिया 
- ऑनलाइन आवेदन से पहले उम्मीदवार अपना ई-मेल आईडी बना लें। इसके बाद वेबसाइट (www.iitkgp.ac.in)  पर लॉगइन करें। यहां होमपेज पर सबसे नीचे क्विक लिंक्स सेक्शन में टेम्पेरेरी जॉब्स लिंक पर क्लिक करें।
- फिर उसके ‘व्यू’ लिंक पर क्लिक करें। अब खुलने वाले विज्ञापन को ध्यान से पढ़ लें और अपनी योग्यता जांच लें। फिर अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें।


- सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके लिए Register(For New User Sign UP) पर लिंक करें। फिर निर्देशानुसार प्रक्रिया को पूरा कर लें। इससे पासवर्ड प्राप्त होगा। 
- अब दर्ज ईमेल और पासवर्ड की मदद से लॉगइन करें। ऐसा करने से आवेदन फॉर्म खुल जाएगा। यहां मांगी गई समस्त जानकारियों को दर्ज करें। फिर अपना पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर की स्कैन कापी को अपलोड कर दें।
- अंत में फॉर्म की अच्छी तरह जांच कर सब्मिट करें। फिर ऑटोजेनरेटेड फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल कर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।

खास तिथि 
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 20 नवंबर 2018

अधिक जानकारी यहां 
फोन : 3222-255221
वेबसाइट :  www.iitkgp.ac.in 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!